भद्दे डायलॉग्स, घटिया कास्टिंग, हिंदू धर्म की आस्था का मज़ाक बनाना, रामायण को अपने हिसाब से परिभाषित करने की कोशिश करना, ऐसे तमाम आरोप आदिपुरुष (Adipurush) पर लगने लगे। मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir Shukla) से लेकर फिल्म की स्टार कास्ट और निर्माता-निर्देशक की सोच पर सवाल उठने लगे। देश भर के हिंदुओं ने आदिपुरुष फिल्म को बैन करने की मांग की, कई जगह फिल्म को पर्दे पर चलने नहीं दिया गया और लोग सड़कों पर उतर आए।

आदिपुरुष की कमाई पर विवाद का असर
जिस आदिपुरुष के निर्माता-निर्देशक फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने के दावे कर रहे थे, अब वही चौवन्नी बटोरते नज़र आ रहे हैं। रिलीज़ के वक्त ऊंची उड़ान भरती आदिपुरुष अब औंधे मुंह गिरती दिख रही है। फिल्म के डायलॉग्स को कुछ हद तक ठीक करने के बावजूद फिल्म की कमाई पर असर पड़ा है। फिल्म की कमाई के आंकड़े बताने वाली एक वेबसाइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक…
- आठवें दिन आदिपुरुष का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन घटकर 3.25 करोड़ पर आ गया है।
- भारत में 8 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 263.15 बताई जा रही है।
- 500 करोड़ से अधिक खर्च करके बनी ये दुनियाभर में 410 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इस बात का दावा टी-सीरीज ने अपने ट्विटर हैंडल पर किया है।
