Tuesday, December 10, 2024
HomeखेलIndore Test: रोहित शर्मा की गलती से फ्लॉप हुए शुभमन गिल? जानिए...

Indore Test: रोहित शर्मा की गलती से फ्लॉप हुए शुभमन गिल? जानिए कैसे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने किया टीम इंडिया का खेल खराब

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में कंगारुओं ने स्टंप्स तक पहली पारी में 47 रन की बढ़त बना ली। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156/4 है। कप्तान कैमेरॉन ग्रीन और पीटर हैंड्सकॉम्ब नाबाद हैं। जबकि, ओपनर उस्मान ख्वाजा ने अपने करियर का 21वां अर्धशतक जमाया, जबकि स्टीव स्मिथ 26 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने अपने इंटरनेशनल करियर का 500वां विकेट लिया।

इंदौर की पिच के पेंच में फंसे रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पिच पढ़ने में गलती कर गए। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जबकि पहले से ही ये बताया जा रहा था कि इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच स्पिन फ्रेंडली बनाई गई है। पहले ही सेशन से स्पिनर्स को मदद भी मिली और भारतीय टीम के शुरुआती 5 विकेट स्पिनर्स ने लिए।

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर हुआ नाकाम

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इंदौर में बुरी तरह फ्लॉप हुआ। कप्तान रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए, जबकि केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किए गए शुभमन गिल 21 रन बना सके। चेतेश्वर पुजारा 1 रन, रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। विराट कोहली ने सबसे ज़्यादा 22 रन बनाए। पूरी की पूरी टीम 109 रन बनाकर आउट हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular