पिछले महीने ख़त्म हुए टी-20 विश्व कप में भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने धमाकेदार वापसी की थी। विराट कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 6 मैचों में 4 अर्धशतक जड़े। इस दौरान कोहली ने 296 रन बनाए। भले ही उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब नहीं दिया गया, लेकिन भारत में उनके आलोचकों का मुंह ज़रूर बंद हो गया। लेकिन, बांग्लादेश दौरे पर एक बार फिर विराट कोहली का बल्ला कुंद होता नज़र आ रहा है। लिहाज़ा, एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं कि क्या वो थक गए हैं ? क्या वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खुद को नहीं ढाल पा रहे ? क्या उनका आई-हैंड कॉर्डिनेशन कमज़ोर हो गया है ?
बांग्लादेश से वनडे सीरीज़ में नहीं चला बल्ला
इसमें दो राय नहीं कि विराट कोहली एक महान बल्लेबाज़ हैं। विराट कोहली की पारियों ने भारत को कई मैचौं में जित दिलाई है। विराट कोहली की पारियों ने भारतीय फैंस को झूमने का मौका दिया है। लेकिन, बांग्लादेश दौरे पर उनका खराब फॉर्म चिंता का सबब बन गया है। सबसे पहले बात करें तीन मैचों की वनडे सीरीज़ को तो उसमें विराट कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। तीसरे आखिरी वनडे मुकाबले को छोड़ दें तो विराट का बल्ला नहीं चला। पहले मैच में विराट सिर्फ 9 रन बना पाए। जबकि दूसरे मैच में 5 रन ही बना सके। तीसरे और आखिरी वनडे में उन्होंने शतक ज़रूर जड़ा, लेकिन इससे टीम इंडिया को कोई फायदा नहीं हुआ। भारत को बांग्लादेश के हाथ वनडे सीरीज़ गंवानी पड़ी। हालांकि, ये बात भी सच है कि भारत सिर्फ उनकी वजह से सीरीज़ नहीं हारा, पूरी टीम ने मिलकर कूड़ा किया। लेकिन, जब बात ज़िम्मेदारी तय करनी की होती है, तो कहीं ना कहीं इस हार के कसूरवार विराट कोहली भी हैं।
वनडे के बाद पहले टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप
बांग्लादेश से सीरीज़ गंवाने के बाद भारत दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेल रहा है। भारत के लिए ये सीरीजड बेहद अहम है। अगर, उसे वनडे में मिली हार का बदला लेना है तो बांग्लादेश को इस सीरीज में पीटना होगा। लेकिन, जिस तरह की बल्लेबाज़ी पहले टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया और खासतौर पर विराट कोहली जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ ने की वो चौंकाने वाली थी। भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली मात्र एक रन बनाकर पारी के 19वें ओवर में ही LBW हो गए। तैजुल इस्लाम ने लेग स्टंप पर गुड लेंथ पर फेंकी, बॉल मिडिल स्टंप की ओर टर्न हुई और कोहली के पैड पर लगी। जिसके बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों की अपील पर अंपायर ने कोहली को आउट दे दिया। कोहली ने पुजारा से चर्चा के बाद रिव्यू ले लिया। रिप्ले में नजर आया कि बॉल कोहली के बैट से बहुत दूर थी और वह सीधे स्टंप्स की ओर ही जा रही थी। लिहाज़ा, कोहली को आउट करार दे दिया गया। विराट कोहली सस्ते में आउट तो हुए ही भारत का एक रिव्यू भी गंवा दिया। वैसे शायद ही किसी को यकीन होगा, लेकिन विराट कोहली टेस्ट मैचों की पिछली 33 पारियों से शतक नहीं जड़ सके हैं। टेस्ट मैच में उनका आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ 23 नवंबर 2019 को आया था।