Tuesday, December 10, 2024
Homeराज्यKiller Cat in Badaun: बिल्ली ने ले ली बच्चे की जान, 15...

Killer Cat in Badaun: बिल्ली ने ले ली बच्चे की जान, 15 दिन के मासूम को इमारत की छत से फेंका

उत्तर प्रदेश के बदायूं (Badaun) में एक बिल्ली ने छोटे से बच्चे की जान ले ली (cat kills newborn)। जानकारी के मुताबिक बिल्ली द्वारा इमारत की छत से गिराए जाने के बाद इस नवजात बच्चे की मौत हो गई (cat fell from the roof of the building)। नवजात शिशु (New Born Baby) अपनी मां के बगल में सो रहा था तभी उसे एक जंगली बिल्ली उठा ले गई (wild cat carried away the Baby)। बिल्ली ने बच्चे को घर की छत से गिरा दिया। घटना सोमवार रात को बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। जब शिशु के पिता ने देखा कि बिल्ली उनके बेटे को मुंह से पकड़कर ले जा रही है, तो उन्होंने उसका पीछा करने की कोशिश की लेकिन उसने बच्चे को गिरा दिया।

मृतक बच्चा महज 15 दिन का था। पुलिस के मुताबिक, गौतरा पट्टी भौनी गांव में पंद्रह दिन पहले मां आसमा ने जुड़वां बच्चों, एक लड़की अलशिफा और एक लड़के रिहान को जन्म दिया था। आसमा के पति हसन ने पुलिस को बताया कि जब से जुड़वा बच्चे पैदा हुए हैं, घर में रोज एक बिल्ली दिख जाती थी, लेकिन सतर्क परिवार वाले उसे भगा देते थे। हसन ने बताया कि सोमवार रात आसमा के पास सो रहे रिहान को बिल्ली उठा ले गई। पुलिस ने बताया कि जैसे ही अस्मा उठी और उसने शोर मचाया और चिल्लाया, हसन बिल्ली के पीछे भागा जिसने बच्चे को गिरा दिया और वो छत से गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। SHO उसावां रामेंद्र सिंह ने नवजात की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि बच्चे के परिजनों ने अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular