Tuesday, December 10, 2024
HomeविदेशAmerica Released Video: अमेरिकी ड्रोन पर रूसी लड़ाकू विमान के हमले का...

America Released Video: अमेरिकी ड्रोन पर रूसी लड़ाकू विमान के हमले का वीडियो, देखिए कैसे ब्लैक सी में समाया ड्रोन

ड्रोन क्रैश की घटना के बाद अमेरिका और रूस के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। दोनों ही देश इसका मलबा तलाश रहे हैं। अब अमेरिका के एयरफोर्स ने इस घटना का वीडियो जारी किया है। वीडियो काला सागर के ऊपर रूसी लड़ाकू विमानों और अमेरिकी ड्रोन के बीच मुठभेड़ का है। वीडियो में रूसी जेट को अमेरिकी वायु सेना एमक्यू-9 मानव रहित ड्रोन के पीछे की ओर आते दिखाता गया है, जो इसके ऊपर से गुजरते ही ईंधन छोड़ना शुरू कर देता है।

इस घटनाक्रम पर अमेरिका का कहना है कि एमक्यू-9 मानव रहित ड्रोन अंतर्राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में जब उड़ान भर रहा था, तब दो रूसी लड़ाकू जेट विमानों ने अंतर्राष्ट्रीय कानून उल्लंघन करते हुए ड्रोन को मार गिराया। अमेरिकी सेना ने कहा कि टक्कर से पहले कई बार Su-27s ने ईंधन फेंका और सामने लापरवाही और अव्यवसायिक तरीके से उड़ान भरी

हालांकि मॉस्को ने ड्रोन के दुर्घटनाग्रस्त होने में उसके विमानों की गलती होने से इंकार किया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि

'तीव्र युद्धाभ्यास के परिणामस्वरूप एमक्यू-9 मानव रहित हवाई वाहन अनियंत्रित हो गया, जिसके कारण पानी की सतह से टकरा गया। रूसी लड़ाकू विमानों की टक्कर अमेरिकी ड्रोन से नहीं हुई और न ही हथियारों का इस्तेमाल किया'

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular