Thursday, November 21, 2024
Homeमार्केटCinema Hall in Village: गांव में सिनेमा हॉल खोलने का सपना होगा...

Cinema Hall in Village: गांव में सिनेमा हॉल खोलने का सपना होगा पूरा। जानिए केंद्र सरकार लेकर आई कौन सी स्कीम।

अगर आप गांव में रहते हैं, आपके पास बड़ी सी जगह है, एक साथ लोगों के बैठने की सुविधा मौजूद है, और आप अगर सिनेमा हॉल खोलने का सपना देख रहे हैं, तो बहुत जल्द आपका ये सपना साकार हो सकता है। Common Service Centre ने देशभर में 10 हज़ार सिनेमा हॉल खोलने का प्लान तैयार किया है। यही नहीं, ऐसे करीब 500 सिनेमा हॉल तो अगले चार महीने में खोलने की तैयारी है। इसके लिए गांव में रहने वाले लोगों को क़रीब 15 लाख रुपए खर्च करने होंगे।

COURTESY. PEXELS

निजी कंपनी से करार, गांव में सिनेमा हॉल खोलने में मदद करेगी केंद्र सरकार

Ministry of Electronics and IT के तहत काम करने वाले संगठन कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centre) ने घोषणा की है कि मार्च 2023 तक देश के ग्रामीण इलाकों में 500 सिनेमा हॉल खोलने की तैयारी है। इसके लिए CSC ई-गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड ने अक्टूबर सिनेमाज़ (October Cinemas) के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत ग्रामीण सिनेमा खोलकर मनोरंजन को देश के गांवों तक ले जाने का इरादा है।

  • साल 2023 के अंत तक देश भर में करीब 1500 सिनेमा हॉल शुरू करने की योजना।
  • हर सिनेमा हॉल में 100 से 200 सीटें होंगी।
  • सिनेमा हॉल में कॉमन सर्विस सेंटर के विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
  • सिनेमा हॉल CSC के एक्टिविटी केंद्र के रूप में भी काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular