Thursday, December 26, 2024
HomeदेशRahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी क्यों बोले, 'ठंड से मैं डरेगा...

Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी क्यों बोले, ‘ठंड से मैं डरेगा नहीं’

कभी सुबह, कभी दोपहर, तो कभी शाम..व्हाइट टी-शर्ट में चलते-फिरते तो कभी दौड़ते-भागते राहुल गांधी अक्सर नजर आ जाया करते हैं। उनका जो अंदाज है, जो लुक है, वो फिल्म लाल सिंह चड्ढ़ा या यूं कहें फॉरेस्ट गम्प (forrest gump) की याद दिलाता है। वही एक जैसे कपड़े, बढ़ते कदमों के साथ बढ़ती दाढ़ी और मस्तमौला अंदाज। हालांकि ये बात अलग है, कि फिल्म में लाल सिंह चड्ढ़ा या फॉरेस्ट गम्फ की भागम-भाग किसी मिशन के लिए नहीं थी, जबकि राहुल गांधी तो राजनीतिक मिशन पर हैं । अब लक्ष्य राजनीतिक है, तो रस्साकशी भी लाजमी है। लिहाजा राहुल गांधी की टी-शर्ट सियासी नजरों में खटक ही गई। बीजेपी ने भारत यात्रा के दौरान ठंड में राहुल गांधी के टी-शर्ट पहनने को सियासी तंज़ का हिस्सा बनाया, तो राहुल भी जवाब साथ लेकर आए। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा की…

आप मुझे बताओ कि आपको इस टी-शर्ट से इतनी दिक्क्त क्यों है? क्या आप चाहते हैं कि मैं स्वेटर पहन लूं? यात्रा के बाद में एक वीडियो बनाऊंगा कि कैसे सर्दियों में टी-शर्ट के साथ रहा जाता है।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान

‘BJP-RSS मेरे गुरु’…’तो नागपुर जाओ गुरुदक्षिणा देने’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है, देश को तोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि, अगर एक हिंदुस्तान दूसरे हिंदुस्तानी से नफरत करेगा तो देश में मोहब्बत का माहौल कैसे बनेगा। राहुल ने हमेशा की तरह एक बार फिर चीन से सीमा विवाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उन्हें पता है शहादत क्या होती है, क्योंकि, उन्होंने अपनी दादी और पिता को खोया, लेकिन बीजेपी वाले इसे नहीं समझ सकते। राहुल ने आरोप लगाया कि चीन (China) 2 हजार वर्ग किलोमीटर ज़मीन हड़प ले गया और सरकार कुछ नहीं कर पाई। उन्होंने चीन और पाकिस्तान के घातक गठजोड़ से निपटने का प्लान बनाना चाहिए, ना कि सेना का राजनीतिक इस्तेमाल करना चाहिए। राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये भी कहा कि…

”जो bjp और rss के लोग हमारे ऊपर आक्रमण करते हैं, उनका भी धन्यवाद। जितना वो आक्रमण करते हैं उतना मैं मजबूत होता हूं। वो एक अच्छी ट्रेनिंग मुझे दे रहे हैं कि क्या मुझे नहीं करना चाहिए, उससे मैं लोगों को और अच्छे तरीके से अपनी आइडिलॉजी (विचारधारा) समझा पाऊंगा।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान

राहुल गांधी के इस बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने चुटकी ली और कहा कि, अगर राहुल गांधी के लिए BJP और RSS गुरु हैं, तो उन्हें नागपुर जाकर गुरुदक्षिणा भी देनी चाहिए। जबकि, बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि, राहुल में अगर संघ का एक अंश मात्र भी होता तो उनके रास्ते आसान हो जाते। शाहनवाज़ ने तंज़ करते हुए कहा कि, उनके तो वैसे कई गुरु हैं, लेकिन, अगर वो संघ को अपना गुरु मानते हैं तो अच्छा है।

राहुल गांधी को शाह का जवाब…’हमारी एक इंच ज़मीन पर भी कोई क़ब्ज़ा नहीं कर सकता’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तवांग में झड़प के 20 दिन बाद और राहुल गांधी के आरोपों को लेकर पहली बार कुछ कहा। अमित शाह ने कहा कि…

”भारत की एक इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता। मुझे भारत-चीन सीमा की बिल्कुल भी चिंता नहीं है। हमारे ITBP के जवान सीमा पर गश्त लगा रहे हैं और हमें उन पर पूरा भरोसा है। उनके रहते किसी की मजाल नहीं है कि हमारी 1 इंच जमीन का भी कोई अतिक्रमण कर सके।”

गृह मंत्री अमित शाह का बयान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular