टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) भले ही पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हों। लेकिन, फिलहाल वो सुर्खियों में हैं। NCA (नेशनल क्रिकेट अकादमी) में चोट से उबरने के लिए जी जान से जुटे जसप्रीत बुमराह की तुलना पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) से की गई है। सिर्फ तुलना ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज़्ज़ाक ने कहा कि शाहीन बुमराह से कहीं बेहतर गेंदबाज़ हैं। रज़्ज़ाक ने ये कहकर तूफान खड़ा कर दिया कि बुमराह शाहीन अफरीदी के आसपास भी नहीं टिकते। बकौल अब्दुल रज़्ज़ाक बुमराह ‘बेबी बॉलर’ हैं।
अब्दुल रज़्ज़ाक के दावे में कितना दम, क्या कहते हैं आंकड़े ?
- बुमराह ने टीम इंडिया में अपनी शुरुआत 2016 में की थी।
- तीनों फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह ने कुल 319 विकेट लिए हैं।
- 2016 से अब तक बुमराह की इकोनॉमी 6 से नीचे की रही है।
- बुमराह ने 2022 में कुल 15 मुकाबले खेले हैं।
- जिसमें उन्होंने 19.94 की औसत से 39 विकेट लिए हैं।
- इस दौरान उनकी इकॉनोमी 3.62 की रही है।
- शाहीन अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत 2018 में की थी।
- तीनों फॉर्मेट में मिलाकर वो अभी तक कुल 219 विकेट ले चुके हैं।
- खास बात ये है कि उनकी इकॉनोमी 5 के अंदर रही है।
- बुमराह की तरह उनका औसत भी एक बार 30 के पार गया है।
- शाहीन ने 2022 में कुल 16 मैच खेले हैं।
- उनका औसत 21.65 और इकोनॉमी 4.06 की रही।
- इस दौरान शाहीन अफरीदी ने 35 विकेट झटके।
टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। भारतीय टीम के सामने होगी ऑस्ट्रेलिया की टीम। इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह अहम किरदार अदा करेंगे। वहीं, विश्व कप में बुमराह और शाहीन आमने-सामने होंगे। तब पता चल जाएगा कि अब्दुल रज़्ज़ाक के दावे में कितना दम है।