आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर बन गई हैं। उन्होंने बीजेपी की प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हराकर ये जीत दर्ज की है। मेयर के चुनाव के लिए आज चौथी बार सदन बुलाया गया था, जिसमें आज शांतिपूर्वक वोटिंग हुई, इस दौरान न तो कोई विरोध हुआ और न ही कोई नारेबाजी। इससे पहले हंगामे के चलते मेयर चुनाव 3 बार टल चुका था। आज करीब 11 बजकर 30 मिनट से शुरू हुई वोटिंग 2 घंटे से ज्यादा चली। मेयर के चुनाव के लिए 10 मनोनीत सांसदों, 14 मनोनीत विधायकों और 250 में से 241 पार्षदों ने वोट दिया। कांग्रेस के 9 पार्षदों ने मेयर चुनाव का बायकॉट किया।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शैली ओबेरॉय को दिल्ली की मेयर बनने पर बधाई दी। सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी और जनता का आभार जताया।
शैली ओबेरॉय के मेयर बनने के बाद बधाइयों का सिलसिला जारी है।