माफियाओं को मिट्टी में मिलाने के काम पर लगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधियों के टारगेट पर आ गए हैं। वो अपराधियों की हिट लिस्ट में हैं। लिहाज़ा, यूपी पुलिस सीएम योगी की सुरक्षा को पुख्ता किए हुए है। लेकिन, यूपी पुलिस उस वक्त और ज़्यादा अलर्ट हो गई जब योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली।
जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने डायल 112 को मैसेज भेज कर धमकी दी। मामले के सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद फौरन केस दर्ज किया गया। यूपी ATS समेत सभी एजेंसियों को इस मामले की सूचना दे दी गई। प्रदेश की सारी एजेंसियां एक्टिव हो गईं।
- जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल की रात 8:22 बजे सीएम योगी का जान से मारने की धमकी दी गई। - डायल 112 मुख्यालय में सोशल मीडिया की वॉट्सऐप डेस्क पर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी का मैसेज मिला था। - मेसेज में लिखा था कि...'सीएम योगी को मार दूंगा जल्द ही' - जिस नंबर से धमकी भरा मेसेज आया था वो किसी रिहान नाम के युवक का बताया जा रहा है।
सीएम योगी को ये धमकी उस वक्त मिली है जब माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद यूपी की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। ऐसे में योगी की सुरक्षा बंदोबस्त और ज़्यादा मजबूत कर दिया गया है। साथ ही उन्हें जान से मारन की धमकी देने वाले शख्स की तलाश की जा रही है।