Saturday, December 21, 2024
Homeराज्यArmy MIG-21 Crash: मकान पर गिरा सेना का लड़ाकू विमान, 3 लोगों...

Army MIG-21 Crash: मकान पर गिरा सेना का लड़ाकू विमान, 3 लोगों की मौत, राजस्थान के हनुमानगढ़ में बड़ा हादसा

Rajasthan: सेना (Army ) का लड़ाकू विमान मिग-21 (MIG-21) सोमवार सुबह कैश (Crash) हो गया। ये हादसा हनुमानगढ़ (Hanumangarh)के पास हुआ। पायलट (Pilot) ने पैराशूट (Parachute) की मदद से कूदकर जान बचा ली, मगर हेलीकॉप्टर एक मकान पर जा गिरा। जिसके कारण 3 लोगों की मौत हो गई। इस भीषण हादसे से पूरे इलाके में हाहाकार मचा हुआ है।

हादसे का वीडियो

सेना के लड़ाकू विमान मिग-21 (MIG-21) ने सूरत से उड़ान भरी थी। एयरफोर्स ने बताया कि मिग-21 ट्रेनिंग उड़ान (Training Flight) पर था और सूतरगढ़ के करीब क्रैश (Crash) हो गया। घटना को लेकर स्थानीय पुलिस का कहना है कि मिग- 21 जिस मकान की छत पर जाकर गिरा, वहां तीन महिलाएं और एक आदमी खड़े थे। फिलहाल घायल पायलट को एयरलिफ्ट (Airlift) किया गया है। पायलट के लिए वायुसेना का एमआई-17 भेजा है। एयरफोर्स (Airforce) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular