Thursday, November 21, 2024
Homeविदेश'Supreme' relief to Imran: सुप्रीम कोर्ट से मिली इमरान को रिहाई, बोले...

‘Supreme’ relief to Imran: सुप्रीम कोर्ट से मिली इमरान को रिहाई, बोले इमरान..रेंजर्स ने की मेरी पिटाई, देखिए इमरान को सेना ने कैसे किया घायल

पाकिस्तान (Pakistan) में जारी सियासी संकट ने उस वक्त एक नई करवट ले ली जब वहां की सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को बरी करने का आदेश जारी कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने ना सिर्फ इमरान खान को NAB यानि नेशनल अकाउंटीबिलिटी ब्यूरो की गिरफ्त से आज़ाद करने का फ़रमान सुनाया, बल्कि ये भी कहा कि जिस अल कादिर ट्रस्ट केस (Al-Qadir Trust case) में इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था वो पूरी अवैध यानि गैरकानूनी था। हालांकि अदालत ने इमरान को शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होने का आदेश दिया। जबकि, सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर सख्त टिप्पणी की। चीफ उमर अता बंदियाल ने कहा कि…

- इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट परिसर से गिरफ्तार करना गलत था
- NAB को इमरान को कोर्ट से इमरान को गिरफ्तार करने से पहले इजाज़त लेनी चाहिए थी
- जिस तरह 100 से ज़्यादा पाकिस्तानी रेंजर्स इस्लामाबाद हाईकोर्ट के अंदर दाखिल हुए वो गलत था
- अदालत इमरान की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा को सही नहीं मानती, लेकिन इमरान की गिरफ्तारी का तरीका भी गलत था 
सुप्रीम कोर्ट में इमरान की पेशी का वीडियो

इमरान खान को राहत, पाकिस्तानी सेना की फजीहत

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को इस्लामाबाद (Islamabad) स्थित पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में रखने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इमरान का सुरक्षा कि जिम्मेदारी कोर्ट की है, लिहाजा सरकार उनकी सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त करे। सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक इमरान खान के साथ बंदियों जैसा व्यवहार नहीं किया जाएगा। यही नहीं कोर्ट ने इमरान खान को उनके परिवारवालों से मिलने की इजाज़त भी दे दी।

पीटीआई के मुताबिक इमरान की पिटाई हुई और उनके सिर में चोट लगी

इमरान ने कहा, ‘मेरे साथ रेंजर्स ने की मारपीट

इमरान खान को अदालत में पेश करने का निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने दोपहर करीब तीन बजे के बाद दिया। कोर्ट ने पीटीआई की ओर से दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि एक घंटे के भीतर NAB इमरान खान को अदालत के सामने पेश करे। हालांकि, पाकिस्तान रेंजर्स तय समय पर इमरान को अदालत नहीं पहुंचा सके। लेकिन, जब इमरान खान सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तो पूरा पाकिस्तानी मीडिया जुट गया। पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल्स के मुताबिक इमरान खान ने जजों के सामने आपबीती सुनाई। इमरान खान ने बताया कि उनके साथ क्या-क्या हुआ। बकौल इमरान खान…

- उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने डंडों से पीटा
- उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई
- अंजाम भुगतने की धमकी तक दी गई

पीटीआई नेताओं ने दावा किया कि पिटाई की वजह से इमरान के सिर में चोट भी आई। वहीं इमरान खान ने कोर्ट से गुहार लगाई कि उन्हें घर जाने दिया जाए। लेकिन, कोर्ट ने ये कहते हुए इनकार कर दिया कि वो घर नहीं जा सकते क्योंकि वो अदालत की देखरेख में हैं। कोर्ट ने कहा कि उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी अदालत की है और जवाबदेही सरकार की। उधर इमरान खान की पार्टी PTI ने ऐलान किया कि वो शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रखेंगे।

इमरान के करीबी आज़म स्वाती का ट्वीट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular