Thursday, November 21, 2024
HomeदेशNarendra Modi's visit to Australia: ऑस्ट्रेलिया में मोदी-मोदी, एंथनी अल्बानीज ने नरेंद्र...

Narendra Modi’s visit to Australia: ऑस्ट्रेलिया में मोदी-मोदी, एंथनी अल्बानीज ने नरेंद्र मोदी को ऐसा क्या कहा कि जल उठा चीन-पाकिस्तान

दुनियाभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की लोकप्रियता का सबूत इस बार ऑस्ट्रेलिया (Australia) में नज़र आया। करीब 20 हजार भारतवंशियों की मौजूदगी में सिडनी (Sydney) का ओलिंपिक पार्क (Olympic Park) मोदीमय हो गया। पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बानीज (Anthony Albanese) के साथ पहुंचे थे। मोदी-मोदी के नारों के बीच प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतवंशियों से बातचीत की शुरुआत नमस्ते ऑस्ट्रेलिया से की। इसके बाद उन्होंने बीते कुछ बरसों में दुनिया की बड़ी ताकत के रूप में उभरते देश के रूप में भारत की पुख्ता होती पहचान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि…

''भारत वो देश है जिसने कोरोना के संकट में दुनिया के 150 से ज्यादा देशों को उस संकट की घड़ी में दवाइयां भेजीं, भारत वो देश है जिसने 100 से अधिक देशों को मुफ्त वैक्सीन भेजकर करोड़ों करोड़ों लोगों का जीवन बचाया।''
पीएम मोदी का ट्वीट

भारत की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए PM मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले लोगों को एक खुशखबरी भी सुनाई। उन्होंने बताया कि ब्रिसबेन (Brisbane) में भारत का एक नया काउंसुलेट बहुत जल्द खोला जाएगा।

पीएम मोदी का ट्वीट

ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी की क्रिकेट डिप्लोमेसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की उपलब्धियों के जिक्र के साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रिश्तों और आपसी जुड़ाव की भी बात की। उन्होंने इसका श्रेय ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारत के लोगों को दिया। ऑस्ट्रेलिया और भारत के रिश्तों पर PM मोदी ने क्रिकेट (Cricket) की बात छेड़ दी। क्रिकेट का जिक्र करते हुए मोदी ने शेन वार्न (Shane Warne) की चर्चा और उनसे भारत के जुड़ाव की भी यादें ताजा कर डालीं। उन्होंने कहा कि, पिछले साल जब महान शेन वार्न का निधन हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के साथ कोटि कोटि भारतीयों ने भी शोक मनाया। भारत से जुड़ाव को बताने के लिए PM ने लिटिल इंडिया कहे जाने वाले उन इलाक़ों का भी जिक्र किया, जिनका नाम भारत के लोगों ने अपनी सुविधा के लिहाज से पुकारना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि…

''पैरामाटा स्क्वायर किसी के लिए परमात्मा चौक बन जाता है, विग्रम स्ट्रीट भी विक्रम स्ट्रीट के रूप में मशहूर हो जाती है और हैरिस पार्क कई लोगों के लिए हरीश पार्क हो जाता है।''
पीएम मोदी का ट्वीट

इन सबके साथ साथ प्रधानमंत्री ने भौगोलिक और आध्यात्मिक स्तर पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बने सेतुओं का भी जिक्र किया। इसमें उन्होंने हिन्द महासागर, जीवनशैली और योग को शामिल किया।

पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज़ की तस्वीर

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने मोदी को BOSS कहा

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज ने प्रधानमंत्री मोदी को सुनने पहुंचे 20 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने बार-बार मोदी को अपना दोस्त बताया और मोदी मैजिक को देखकर गदगद नजर आए। एल्बनीज ने ना केवल इसका खुलकर इजहार किया, बल्कि पीएम मोदी को बॉस मान लिया। उन्होंने कहा कि…

''आखिरी बार मैंने किसी को इस स्टेज पर देखा था तो वो ब्रूस स्प्रिंग्सटीन थे और उन्हें वैसा स्वागत नहीं मिला था जैसा प्रधानमंत्री मोदी को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं!''
ऑस्ट्रेलियाई पीएम का ट्वीट

जब ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बोल रहे थे, स्टेडियम मोदी मोदी नाम के नारों से गूंजता रहा। PM अल्बनीज ने भारत के लोगों के बीच अपनी भारत यात्रा को याद किया और कहा कि, जब वो मार्च में भारत में थे, तो ये न भूलने लायक लम्हों से भरी यात्रा थी। गुजरात में होली मनाना, दिल्ली में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करना, वो जहां भी गएए, ऑस्ट्रेलिया और भारत के लोगों के बीच गहरा संबंध महसूस हुआ।

पीएम मोदी का ट्वीट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular