उत्तराखंड के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। यात्रियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 9 लोगों के मौत (Death) की खबर है, जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस फौरन मौके के लिए रवाना हुई।
हादसा मुनस्यारी (Munsiyari) के होकरा इलाके में हुआ। जानकारी के मुताबिक सभी श्रद्धालु बागेश्वर के शामा से होकरा मंदिर दर्शन करने आ रहे थे। मगर उससे पहले ही उनकी गाड़ी बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकठ्ठा हो गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। आशंका जताई जा रही है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
हादसे के शिकार लोग बागेश्वर तहसील के कपकोट, शामा और भनार के बताए जा रहे हैं। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां पर सड़क बेहद खराब स्थिति में बताई जा रही है।