- तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला
- न्यूज़ीलैंड ने भारत को 7 विकेट से शिकस्त दी
- टॉम लाथम और केन विलियमसन की बेहतरीन बैटिंग
भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। न्यूज़ीलैंड ने ऑकलैंड में खेले गए मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया। हालांकि, टीम इंडिया (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 306 रन का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन, इसके जबाव में न्यूजीलैंड की टीम ने 47.1 ओवर में ही महज 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
- कप्तान केन विलियमसन ने टॉम लाथम के साथ मिलकर 164 गेंदों पर 221 रनों की नाबाद साझेदारी कर न्यूजीलैंड को जीत दिलायी।
- प्लेयर ऑफ द मैच बने नाथम ने 145 रनों की पारी खेली, जबकि, केन विलियम्सन ने 94 रन बनाए।
Inside Story: भारत के हाथ से कैसे फिसला मैच
ऑकलैंड में खेले गए पहले मुकाबले को भारत अपने नाम कर सकता था। लेकिन, गेंदबाज़ों ने जमकर रन लुटाए और विलियमसन-लाथम की जोड़ी को तोड़ने में नाकाम रहे। नतीजा ये हुआ कि रनगति पर ब्रेक नहीं लग सकी, और कीवियों ने बेपरवाह बैटिंग करते हुए 2.5 ओवर शेष रहते भारत को हरा दिया।
- भारत की ओर से अपना डेब्यू मैच खेल रहे उमरान मलिक ने 2 विकेट लिए
- जबकि, शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला
- अर्शदीप सिंह ने 8.1 ओवर में 68 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले सके
- युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 67 रन दिए और विकेट लेने में असफल रहे
ऑकलैंड में हार की पहले से थी आशंका, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने डुबाया
ऑकलैंड में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इस मैदान पर भारत ने न्यूजीलैंड से आखिरी बार वनडे मैच 2003 में जीता था। टीम इंडिया से उम्मीद थी कि वो 19 सालों का सूखा खत्म करेगी। लेकिन, तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में पहला मुकाबला हारकर टीम ना सिर्फ 1-0 से पिछड़ गई, बल्कि ऑकलैंड में जीत की उम्मीदों को भी तोड़ दिया। दरअसल, छोटी बाउंड्रीज़ वाले ऑकलैंड के मैदान पर भारत से एक बड़ा टारगेट सेट करने की उम्मीद थी। लेकिन, तीन बल्लेबाज़ों को छोड़कर कोई भी देर तक क्रीज़ पर टिक नहीं सका। फिर चाहे बात सूर्य कुमार यादव की हो, या फिर ऋषभ पंत की।
- भारत की ओर से कप्तान शिखर धवन ने 77 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली
- शुभमन गिल ने 65 गेंदों पर 50 रन बनाए
- जबकि, श्रेयस अय्यर ने 76 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली
शुरुआत में ऐसा लगा कि भारत एक बड़ा स्कोर खड़ा करेगा। लेकिन, मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ आए राम गए राम साबित हुए। वो तो भला हो वॉशिगटन सुंदर का, जिन्होंने ने 16 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेल भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचाया, वरना टीम इंडिया 280 रनों तक ही सिमट जाती। ऐसे में अगर भारत को अगले दो मुकाबले जीतकर सीरीज़ अपने नाम करनी है तो एक तय रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा।