त्योहारों और गर्मियों के दौरान ट्रेन (Train) में जोखिम में यात्रा करने वाले प्रवासी मज़दूरों (migrant workers) और श्रमिकों (Laborers) को केंद्र सरकार बड़ा तोहफा (central government big gift) देने वाली है। अब कम आय वाले इन लोगों के लिए सिर्फ भीड़-भाड़ वाले सीज़न में ही नहीं, बल्कि सालभर विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी (Special trains will be run throughout the year) । रेलवे के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक श्रमिक और मज़दूर वर्ग वाले लोगों के लिए जनरल क्लास और गैर-वातानुकूलित ट्रेनें शुरु करने पर विचार किया जा रहा है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ये नई ट्रेनें जनवरी 2024 में चलनी शुरू हो जाएंगी और ये गैर-वातानुकूलित एलएचबी कोच वाली होंगी। इन ट्रेनों में केवल स्लीपर और सामान्य श्रेणी की सेवा होगी। रेलवे बोर्ड के अनुसार, नई विशेष ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पंजाब, असम, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में चलाई जाएंगी। प्रवासी मज़दूरों व श्रमिकों के लिए चलाई जाने वाली इन ट्रेनों में 22 से 26 कोच होंगे।