Wednesday, January 15, 2025
HomeबॉलीवुडActress Disha Parmar Pregnant: दिशा परमार और राहुल वैद्य के घर जल्द...

Actress Disha Parmar Pregnant: दिशा परमार और राहुल वैद्य के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, इस अंदाज में फैंस के साथ शेयर की गुड न्यूज

बड़े अच्छे लगते हैं 2 फेम एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) जल्द मां बनने वाली है। दिशा ने अपने पति सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के साथ एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर फैंस को गुड न्यूज (Good News) दी है। कपल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है। जिसमें दो तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है। पहली तस्वीर में कपल साथ में मम्मी डैडी का बोर्ड लिए ब्लैक आउटफिट में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में प्रेग्नेंट (Pregnant) दिशा परमार (Disha Parmar) का बेबी बंप (Baby Bump) भी दिख रहा है।

दूसरी तस्वीर दिशा परमार की सोनोग्राफी (Sonography) की है। जबकि तीसरा एक वीडियो है, जिसमें सोनोग्राफी में बेबी दिख रहा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कपल ने लिखा, “मम्मी, डैडी और होने वाले बेबी की तरफ से हैलो”

सोनोग्राफी का वीडियो (सोशल मीडिया पोस्ट)

कपल का ये पोस्ट शेयर करते ही बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। राहुल वैद्य के दोस्त अली गोनी और जैस्मीन भसीन ने हार्ट इमोजी के साथ कपल को बधाई दी। वही मौनी रॉय ने लिखा ‘हार्दिक बधाई’। इसके अलावा अनीता हसनंदानी, भारती सिंह, सोनल चौहान, वरुण सूद, एजाज खान और एक्ट्रेस के को स्टार रह चुके नकुल मेहता ने कमेंट करके कपल को बधाई दी है।

सोनोग्राफी की तस्वीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular