नाटू-नाटू का फीवर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स पर भी हावी है। आलिया भट्ट और रश्मिका मंदाना ने फिल्म RRR के ऑस्कर विजेता गीत के हिंदी संस्करण पर अपने डांस परफॉर्मेंस के साथ नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र कार्यक्रम को रोशन किया। एक वायरल वीडियो में, आलिया को अपनी हील्स को हटाते हुए देखा जा सकता है क्योंकि वो रश्मिका के साथ नाचो-नाचो के लिए तैयार हो रही हैं। जब वो वायरल ट्रैक के हुक स्टेप्स करते हैं तो उनकी ऊर्जा का कोई मुकाबला नहीं होता। फ्रिल डिटेल्स के साथ सफेद पहनावे में आलिया खूबसूरत लग रही हैं, जबकि रश्मिका को गोल्डन साड़ी में नज़र आईं।
ये पहली बार नहीं है जब आलिया भट्ट ने नाटू-नाटू पर डांस किया हो। इससे पहले ज़ी सिने अवॉर्ड्स में एक्ट्रेस ने साड़ी में हुक स्टेप्स कैरी किए थे। मंच पर उनके साथ आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना भी थे।