बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जिस वजह से कभी तो उन्हें खूब तारीफें मिलती है। मगर कई बार वो ट्रोलर्स (Trollers) का भी शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ उनका हालिया पोस्ट के साथ। दरअसल बिग बी ने कुछ दिन पहले ही एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें वो एक शख्स के साथ बाइक (Bike) पर पीछे बैठे हुए हैं। इस तस्वीर में दिखा कि दोनों ने हेलमेट (Helmet) नहीं पहना हुआ है।
इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उसकी खूब खिंचाई थी। उन्हें ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन करने की नसीहत दी थी। यही नहीं खुद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने भी इस पर रिएक्ट किया था। मगर अब बिग भी ने इसी तस्वीर लेकर अपनी सफाई में एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि
‘बल्लार्ड स्टेट से गली में शूट करने की परमिशन ली गई है। संडे की परमिशन मांगी गई थी क्योंकि उस दिन सभी ऑफिस बंद रहते हैं और वहां कोई पब्लिक और ट्रैफिक नहीं होता है। एक लेन शूटिंग के लिए पुलिस की अनुमति के बाद ब्लॉक कर दी जाती है, जो कि करीब 30 से 40 मीटर लंबा रास्ता होता है। जो कपड़े मैंने पहने हैं वो फिल्म का कॉस्ट्यूम है। मैं एक क्रू मेंबर की बाइक पर बैठकर आपको बेवकूफ बना रहा हूं। मैं कहीं नहीं जा रहा। बस ये दिखा रहा हूं कि समय बचाने के लिए मैं ट्रैवेल कर रहा हूं।’
दरअसल लोग कन्फ्यूज इसलिए हुए क्योंकि जब बिग बी ने ये तस्वीर शेयर की थी। तब उन्होंने उस पर लिखा था कि
‘इस राइड के लिए थैंक यू बडी। मैं आपको नहीं जानता। लेकिन आपने मुझे समय पर काम की लोकेशन पर जल्दी और बिना जाम में फंसे पहुंचा दिया। थैंक यू टोपी, शॉर्ट्स और पीली टी-शर्ट पहने इस शख्स को।’