दीपिका पादुकोण अपने जन्मदिन का जश्न मना रही हैं। बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रही हैं। आज ही के दिन कोपेनहेगन (Copenhagen) में उनका जन्म हुआ था। लेकिन, 37 साल की दीपिका का बर्थडे बैश फीका रहा होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म बेशरम रंग गाने पर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता अहमदाबाद के एक थिएटर में घुसकर तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, बजरंग दल के कार्यकर्ता अहमदाबाद के एक मॉल में घुस आए और थिएटर में तोड़-फोड़ करने लगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फिल्म पठान (Pathan) के पोस्टर फाड़ दिए और थिएटर मालिकों को फिल्म ना रिलीज करने की धमकी भी दी।
VHP और बजरंग दल की LAST WARNING!
जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद (Ahmedabad) के अल्फा वन मॉल में रिलीज से पहले पठान के प्रमोशन के लिए पोस्टर लगाए गए थे। लेकिन, इस बात की जानकारी जैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली, वो वहां पहुंच गए और बवाल काटने लगे। हालांकि मॉल के कर्मचारियों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन बजरंग दल के लोग इस कदर नाराज़ थे कि वो नहीं माने और विरोध जताते हुए फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मॉल में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। जबकि, विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ताने कहा कि, ‘हम किसी भी कीमत पर पठान को गुजरात में नहीं रिलीज होने देंगे। थिएटर और मल्टीप्लेक्स मालिकों को अहमदाबाद में पठान के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को चेतावनी के रूप में लेना चाहिए।’
बदनाम होकर भी ‘पठान’ ने कमाया ‘दाम’
25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म Pathan का जगह-जगह बायकॉट देखने को मिल रहा है। फिल्म के गाने बेशरम रंग में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी हुई थी, जिसकी वजह से बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत BJP के कुछ नेताओं ने भी फिल्म का बॉयकॉट करने की अपील की है। यहां तक कि कुछ जगहों पर FIR भी दर्ज की गई है। लेकिन, इस नेगेटिव पब्लिसिटी का फायदी भी कहीं ना कहीं शाहरुख-दीपिका स्टारर पठान फिल्म को मिल रही है। पठान ने रिलीज से पहले ही 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो पठान के OTT RIGHTS बिक चुके हैं। खबरों के मुताबिक AMAZON PRIME ने रिलीज़ से पहले ही पठान के OTT राइट्स रिज़र्व कर लिए हैं। दावा किया जा रहा है कि AMAZON PRIME ने 100 करोड़ में पठान के राइट्स खरीदे हैं, जबकि फिल्म का कुल बजट 250 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है।