4 साल बाद जब शाहरुख खान ने फिल्म पठान के जरिये सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दी, तो विरोध और समर्थन के नारों के साथ उनका स्वागत हुआ। देश के कई हिस्सों में फिल्म पठान के रिलीज़ के पहले दिन विरोध करने वाले थियेटरों के बाहर नज़र आए। बजरंग दल सहित कुछ हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता देशभर में फिल्म के विरोध में उतर आए और थियेटर के बाहर जमा हो गए। पठान के पोस्टर फाड़ दिए गए और फिल्म के विरोध में नारेबाज़ी की।
इंदौर में तो लाठी-डंडों के साथ एक थियेटर के बाहर पहुंचे बजरंग दल और VHP के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर अपना विरोध जताया। आगरा में फिल्म नहीं चलने देने की मांग के साथ कई प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया। उत्तराखंड के हरिद्वार में सुरक्षा के कड़े पहरे के बावजूद प्रदर्शनकारी थियेटर के बाहर पुलिस वालों से बहस करते दिखे। जबकि हिंदू जागरण मंच से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने कर्नाटक के कलबुर्गी इलाके में पठान की स्क्रीनिंग कर रहे एक थिएटर पर पथराव भी किया।
कोलकाता टू मुंबई…पठान का ‘ग्रैंड वेलकम’
फिल्म के विरोध में प्रदर्शनकारियों के तेवर को देखकर कई जगहों पर ‘पठान’ रिलीज नहीं हो पाई। लेकिन कुछ जगहों पर शाहरुख़ के प्रशंसकों ने चार साल बाद रुपहले पर्दे पर अपने हीरो की वापसी का धमाकेदार अंदाज में स्वागत किया। कोलकाता में शाहरुख के चाहने वालों ने बग्घी पर शाहरुख के पोस्टर रख कर रैली निकाली। यही नहीं, इस रैली में पुराने अंदाज में गाजे-बाजे की धुन भी बजती रही। प्रशंसक फिल्म के पोस्टर लेकर सड़कों पर उतर पड़े और पोस्टर को माला पहनाकर, उसके सामने नारियल फोड़कर अपनी ख़ुशी जताई। पठान नाम से एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट किया कि, पठान फिल्म नहीं बल्कि उत्सव है।
कैसी रही शाहरुख की पठान की ओपनिंग ?
शाहरुख खान की पठान को बुधवार को सिनेमाघरों में शानदार ओपनिंग मिली है। इंडस्ट्री ट्रैकर बॉक्सऑफिस इंडिया के अनुसार, फिल्म को सुबह के शो में 60 प्रतिशत ओपनिंग मिली, जो कि महामारी के बाद रिलीज के मामले में KGF 2 के बाद दूसरे स्थान पर है। फिल्म के लिए य अभी भी काफी बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इसकी रिलीज बुधवार को यानि छुट्टी के दिन नहीं हुई, जबकि KGF 2 को छुट्टी के दिन रिलीज़ किया गया था।