Tuesday, October 14, 2025
HomeबॉलीवुडRakhi Sawant: पहले शादी पर सियापा, अब मिस कैरेज का दर्द, राखी...

Rakhi Sawant: पहले शादी पर सियापा, अब मिस कैरेज का दर्द, राखी सावंत के नए खुलासे ने सभी को चौंकाया

राखी सावंत अपनी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है, पहले राखी ने शादी की तस्वीरें और सर्टिफिकेट शेयर कर सोशल मीडिया पर खलबली मचाई, फिर रो-रोकर ये बताया कि पति आदिल दुर्रानी ये शादी मानने से ही इंकार कर रहा है। अब नया खुलासा ये हुआ है कि राखी सावंत प्रेग्नेंट थीं। राखी सावंत पहले तो अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर कुछ भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर रही थीं, लेकिन अब राखी ने चुप्पी तोड़ी और चौंका देने वाला खुलासा किया।

‘प्रेग्नेंट थीं राखी सावंत, हो गया था मिस कैरेज’

दरअसल, फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये खुलासा किया है कि राखी सावंत सच में प्रेग्नेंट थीं। उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें बताया है कि राखी सावंत के साथ बातचीत हुई और उन्होंने अपने मिसकैरेज का खुलासा किया । उन्होंने बताया कि राखी ने कहा ‘हां भाई, मैं प्रेग्नेंट थी। मैंने बिग बॉस मराठी शो में भी अनाउंस किया था, लेकिन सभी ने सोचा कि ये एक मजाक है और किसी ने भी इसे सीरियसली नहीं लिया। मैं प्रेग्नेंट थी लेकिन मेरा मिसकैरेज हो गया था।’

राखी ने पिछले साल की थी आदिल से शादी

राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी के साथ पिछले साल शादी की थी। हालांकि इसके बाद दोनों ने शादी को सीक्रेट रखा, मगर हाल ही में राखी ने इसका खुलासा किया कि उन्होंने और आदिल ने शादी कर ली। राखी ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें भी शेयर की, मगर आदिल ने शादी की बात से इंकार कर लिया था, जिसके बाद राखी रोती-बिलखती नजर आई थीं, मरने तक की बातें करने लगी थी। हालांकि उसके बाद 16 जनवरी को आदिल ने शादी कबूल ली।

सलमान खान के कहने पर कबूल की शादी

आदिल खान ने सलमान खान के कहने के बाद राखी सावंत के साथ शादी की बात कबूल की। राखी ने मीडिया से बात करते हुए खुद इस बात का खुलासा किया, राखी ने कहा कि सलमान खान आदिल से प्यार करते हैं, ये भाई से मिले भी हैं। भाई के फोन के बाद ही इन्होंने शादी कबूल की है। भाई का फोन आया तभी कुछ हो सकता है। इसके बाद आदिल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया, आदिल ने लिखा कि ‘यहां मेरा फैसला है, मैंने राखी के साथ शादी को लेकर कभी मना नहीं किया है, लेकिन कुछ चीजें थीं जिन्हें ठीक करना था। मैं राखी के साथ शादी करके खुश हूं’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular