विवाद और सोशल मीडिया पर नेगेटिव कैंपेन के बीच 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathan) का ट्रेलर लॉन्च हो गया। खबर लिखे जाने तक पठान के ट्रेलर को यूट्यूब (YouTube) पर 36 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके थे। लेकिन, ट्रेलर में सबसे गौर करने वाली बात ये दिखी कि इसमें बेशरम रंग गाने का वो सीन नहीं दिखा जिसमें दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकनी में डांस करती दिखी थीं और इसपर जमकर हंगामा हुआ था। पठान के ट्रेलर में ज़्यादातर सीन्स शाहरुख और जॉन अब्राहम के हैं जिनमें वो स्टंट करते नज़र आ रहे हैं। कुछ सीन में दीपिका भी हैं लेकिन उसमें उनका ग्लैमर्स लुक कम दिखाया गया है। ट्रेलर में दीपिका के भी एक्शन सीन ही हैं।
सेंसर बोर्ड ने 10 सीन्स को बदलने के दिए थे निर्देश
पठान फिल्म को लेकर विवाद के मद्देनज़र कुछ दिन पहले सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC)ने इस फिल्म के करीब 10 सीन्स को बदलने का निर्देश दिया था। इसके अलावा कुछ डायलॉग्स को भी बदलने को कहा था। कुछ लोगों को फिल्म के सॉन्ग बेशरम रंग के LYRICS पर आपत्ति है और कुछ को दीपिका पादुकोण की बिकिनी के रंग पर। इन विवादों की वजह से सेंसर बोर्ड फिल्म के निर्माता निर्देशक को बदलाव के निर्देश दिए थे।
पठान में अबतक क्या-क्या बदला ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में ‘RAW’ शब्द को बदलकर ‘हमारे’ और ‘लंगड़े लूले’ की जगह ‘टूटे फूटे’ कर दिया गया है। इसके अलावा…
-PMO शब्द को 13 जगहों से हटाया गया है।
- ‘अशोक चक्र’ को ‘वीर पुरस्कार’ किया गया है
- ‘मिसेज भारतमाता’ को ‘हमारी भारतमाता’ किया गया है
- ‘स्कॉच’ की जगह ‘ड्रिंक’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है
कैसा है किंग खान की पठान का ट्रेलर ?
पठान के ट्रेलर में शाहरुख खान का लुक देखने लायक है। फिल्म में वो एक सोल्जर के किरदार में हैं जो आतंकियों के हमले से देश को बचाता है। जॉन अब्राहम विलेन के रोल में हैं। फिल्म में जॉन भारत पर अटैक करने की प्लानिंग करते हैं। शाहरूख और जॉन की लड़ाई में SRK को दीपिका पादुकोण का साथ मिलता है जो एक अंडरकवर एजेंट हैं। ट्रेलर में शाहरुख का एक डायलॉग खूब पसंद किया जा रहा है जिसमें शाहरुख कहते हैं, ‘पठान तो आएगा, साथ में पटाखे भी लाएगा’