Saturday, December 21, 2024
Homeदेश1 अप्रैल से UPI से पेमेंट पर चार्ज लगेगा या नहीं, NCPI...

1 अप्रैल से UPI से पेमेंट पर चार्ज लगेगा या नहीं, NCPI ने प्रेस रिलीज जारी कर साफ किया रुख

1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो रहा है। इसी के साथ सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या दो दिन बाद से अब UPI से लेनदेन पर भी चार्ज लगेगा। क्योंकि मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI)ने 2000 रुपए से ज्यादा के पेमेंट पर PPI चार्ज लगाने की सिफारिश की है। इन खबरों पर NPCI का क्या रूख है, क्या वाकई में 1 अप्रैल से UPI पेमेंट पर चार्ज लगेगा। इन सब सवालों को लेकर NPCI ने प्रेस रिलीज जारी कर अपना रुख साफ किया है। NPCI ने कहा है कि UPI फ्री, तेज, सुरक्षित और बाधारहित है। हर महीने बैंक-खातों का उपयोग करने वाले ग्राहकों और व्यापारियों के लिए 8 बिलियन से अधिक लेनदेन नि:शुल्क संसाधित किए जाते हैं।

UPI से पेमेंट पर नहीं लगेगा कोई चार्ज

ये खबर इसलिए बड़ी महत्वपूर्व है क्योंकि UPI से पेमेंट करने वाला एक बड़ा तबड़ा है। UPI ने लोगों ऑनलाइन ट्राजेक्शन की ऐसी आदत लगाई कि ज्यादातर लोगों ने कैश ट्राजेक्शन करना ही बंद कर दिया। छोटी-छोटी चाय की ढेलियों से लेकर सब्जी की दुकान यानि कि छोटी-बड़ी हर जगह पर UPI से पेमेंट की सुविधा है। ऐसे में ये खबर राहत देने वाली है कि UPI ट्राजेक्शन फिलहाल पूरी तरह फ्री है। कोई एक्ट्रा चार्ज नहीं लगने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular