बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री तमाम विवादों के बीच उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के बीच पहुंच गए हैं। उन्होंने उत्तराखंड पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो देवभूमि को लेकर बात कर रहे हैं, देवभूमि उत्तराखंड में ऋषि मुनिया का आशीर्वाद लेने की बात कह रहे हैं।
बागेश्वर सरकार ने किस पर साधा निशाना?
धीरेंद्र शास्त्री ने उत्तराखंड से सनातन का झंडा बुलंद रखने का संदेश दिया, साथ ही विरोधियों को खबरदार भी किया कि कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे। हालांकि धीरेंद्र शास्त्री उत्तराखंड में कहां आए हैं, इसकी फिलहाल उन्होंने जानकारी नहीं दी है। वीडियो में बाबा कह रहे हैं कि बागेश्वर धाम में होने वाले यज्ञ के लिए देवभूमि में निवास कर तप करने वाले साधु-महात्माओं को आमंत्रण देने आए हैं,अभी दो तीन दिन उत्तराखंड में ही रुकेंगे और जल्द बागेश्वर धाम आएंगे।
जोशीमठ में चमत्कार दिखाएंगे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री का उत्तराखंड दौरा इसलिए भी लाइम लाइट में है क्योंकि उनके विवाद में आने के बाद शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने उन्हें चुनौती दी थी कि अगर वे वाकई चमत्कार जानते हैं तो जोशीमठ की दरारों को भरकर दिखाएं। ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि जब बाबा उत्तराखंड पधारे हैं तो क्या वाकई में कोई चमत्कार दिखाएंगे?
सीएम योगी से मिल सकते हैं आचार्य धीरेंद्र शास्त्री
विवादों में घिरे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों सुर्खियों में हैं। बाबा के चमत्कार को अंधविश्वास का नाम दिया गया। इसके बाद से बागेश्वर धाम में यज्ञ कराने की बात कर रहे हैं। उनकी यात्रा को सनातन धर्म के संतों को अपने पाले में लाने की कवायद के रूप में भी देखा जा रहा है। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम में होने वाले यज्ञ का निमंत्रण लेकर 2 फरवरी को संगम नगरी प्रयागराज भी जाएंगे। वो माघ मेले में शामिल होंगे और प्रमुख संतों से मुलाकात के बाद त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने का भी उनका कार्यक्रम हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात का समय मांगा है। अगर समय मिल जाता है तो उनकी इस दौरान लखनऊ में सीएम योगी से भी मुलाकात हो सकती है।