उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की बीजेपी (BJP) नेता रूबी आसिफ खान ने एक बार फिर अजीबोगरीब बयान दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया में पहले सभी सनातन धर्म के लोग हुआ करते थे, बाद में सबके धर्म बदले गए। इसलिए भगवान श्रीराम ही पैगंबर हैं, सनातन धर्म सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने कगा कि,” सब लोगों को दिख रहा है कि हम लोग सनातन धर्म से हैं और सब पहले हिंदू ही थे, उनको मुसलमान बनाया जाता है। हमारे जो श्रीराम है, वही पैगंबर थे ये मान लिया है लोगों ने।” इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि विपक्ष को ये बात समझ लेनी चाहिए कि मुस्लिम समाज अब जाग गया है और देश में भाईचारा बढ़ रहा है। रूबी आसिफ खान इससे पहले घर में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने और नवरात्र में व्रत रखने से चर्चा में आई थीं।
मुस्लिम धर्मगुरु गुस्से से तिलमिलाए, रूबी आसिफ़ ख़ान को बताया काफ़िर
रूबी आसिफ़ के बयान पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने तंज़ कसा। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के पूर्व विभागाध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद जाहिद ने कहा कि कई किताबों में ये है कि भगवान राम एक पैगंबर या एक दूत थे, इसलिए रूबी आसिफ खान रामचंद्र जी को नबी मानने लगीं तो इसमें कोई हैरत की बात नहीं है। उन्होंने तंज़ कसा कि वो मूर्ति पूजन करती हैं और खुद को मुसलमान भी बताती हैं, ये दोनों बातें साथ नहीं हो सकतीं । मुफ्ती ज़ाहिद अली खान ने कहा कि वो काफिर हो गई हैं। हालांकि, मुफ्ती जाहिद ने भगवान राम, कृष्ण और शिव को नबी या रसूल भी बता दिया, जिस पर हिंदू महासभा ने कड़ा ऐतराज़ जताया। हिंदू महासभा की सचिव साध्वी अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि, ”मुझे ऐसे लोगों पर हंसी आती है, इतना ही समझ लीजिए। ये जिन्ना की सोच के समर्थक लोग हैं, जो जहर फैलाने का काम कर रहे हैं, बाकी कुछ और नहीं।”