अरुणाचल प्रदेश में सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी और मेजर जयंत ए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए हो गए। विमान का मलबा मंडला के पूर्व में बंगलाजाप गांव के पास मिला। ये हादसा बोमडिला में हुआ। पायलटों की तलाश के लिए सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेन्द्र रावत ने बताया कि बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी के दौरान चीता हेलीकॉप्टर के ATC से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी। बाद में पता चला कि हेलीकॉप्टर बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास क्रैश हुआ है।
पिछले साल भी क्रैश हुआ था चीता हेलीकॉप्टर
पिछले साल अक्टूबर में अरुणाचल के ही तवांग में सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, ये हादसा नियमित उड़ान के दौरान हुआ था। इसमें दो पायलट घायल हो गए थे, जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इससे पहले 2017 में भी वायु सेना का Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें चालक दल के 5 सदस्य और सेना के दो अधिकारी मारे गए थे।