देश के आईटी हब कहे जाने वाले बेंगलुरु में ऐप बेस्ड बाइक के ड्राइवर और उसके दोस्त पर एक युवती ने गैंगरेप करने का आरोप लगाया। वारदात इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन इलाके में 25 नवंबर को हुई। उस दिन केरल की रहने वाली 22 साल की युवती ने रात के समय रैपिडो (Rapido) की बाइक बुक की। बताया जा रहा है कि युवती नशे में थी। आरोप है कि रैपिडो ड्राइवर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती की इस हालत का फायदा उठाया। वारदात के दो दिन बाद युवती की मेडिकल जांच हुई और उसने 27 नवंबर को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वारदात के समय बाइक ड्राइवर के घर पर उसकी एक महिला मित्र भी मौजूद थी। पुलिस ने उसे भी पुलिस को गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गैंगरेप की इस वारदात के बाद देश के सिलिकॉन वैली शहर यानि बेंगलुरु में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
आरोपी रैपिडो ड्राइवर की दरिंदगी, ऐसे युवती को बनाया अपनी हवस का शिकार
- केरल की रहने वाली युवती ने रैपिडो बाइक बुक की थी।
- पीड़ित युवती ने अपने एक दोस्त के घर से दूसरे दोस्त के घर जाने के लिए बाइक बुक की थी।
- लेकिन दोस्त के घर पहुंचने पर पीड़ित नशे की वजह से इस हालत में नहीं थी कि वो बाइक से उतर सके।
- जिसके बाद बाइक ड्राइवर युवती को अपने घर ले गया।
- ड्राइवर के घर पर उसका एक दोस्त भी आ गया।
- वहीं घर में पहले से ही ड्राइवर की महिला मित्र मौजूद थी।
- आरोप है कि महिला मित्र की मौजूदगी में युवती से ड्राइवर और उसके दोस्त ने गैंगरेप किया।
- अगले दिन सुबह पीड़ित युवती ने अस्पताल में जांच करवाई।
- जिसके बाद 27 नवंबर को युवती ने पुलिस में केस दर्ज करवाया।