Sunday, December 22, 2024
HomeदेशBJP MP Tejasvi Surya: तेजस्वी ने गलती से खोला विमान का 'इमरजेंसी...

BJP MP Tejasvi Surya: तेजस्वी ने गलती से खोला विमान का ‘इमरजेंसी एग्जिट डोर’? जानिए 10 दिसंबर की घटना का पूरा सच

पिछले महीने चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान में आपातकालीन निकास द्वार (EMERGENCY DOOR) खोले जाने के बाद BJP सांसद तेजस्वी सूर्या एक और विवाद के केंद्र में आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसी फ्लाइट में सफर कर रहे एक यात्री ने पुष्टि की कि, सूर्या ATR 72 विमान में सामने की खिड़की वाली सीट पर थे, जिसमें आपातकालीन निकास था। इस यात्री ने बताया कि वो सूर्या के ठीक बगल में बैठे थे और देखा कि उन्होंने इमरजेंसी डोर खोल दिया। जिसके बाद भी यात्रियों को उतरना पड़ा। यही नहीं इससे उड़ान में 2 घंटे की देरी हुई। यात्री ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि इमरजेंसी डोर गलती से खुल गया था।

10 दिसंबर 2022 को क्या हुआ था ?

यह घटना 10 दिसंबर, 2022 को इंडिगो की उड़ान 6E 7339 में हुई, जब केबिन क्रू आपातकालीन पंक्ति में बैठे यात्रियों को सुरक्षा निर्देश दे रहे थे। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने यात्री का नाम लिए बगैर कहा कि खड़े होते ही उसने अनजाने में आपातकालीन दरवाजे के हैंडल को छू लिया, जिससे कुंडी खुल गई। जबकि, पार्टी सूत्रों ने पुष्टि की कि सूर्या और अन्नामलाई 10 दिसंबर को भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तिरुचि की उड़ान में यात्रा कर रहे थे। वहीं एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि…

”बोर्डिंग प्रक्रिया के दौरान एक यात्री ने गलती से आपातकालीन निकास खोल दिया। यात्री ने तुरंत अपनी कार्रवाई के लिए माफी मांगी। SOP (मानक संचालन प्रक्रिया) के अनुसार, घटना दर्ज की गई थी और विमान अनिवार्य इंजीनियरिंग जांच से गुजरा था, जिसके कारण विमान की उड़ान में देरी हुई”

एयरलाइन के प्रवक्ता ने इस बात से भी इनकार किया कि यात्रियों को विमान से उतारा गया या CISF को बुलाया गया। उसने ये भी कहा कि घटना की रिपोर्ट नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को नहीं दी क्योंकि ये घटना तब हुई जब विमान जमीन पर था।

कांग्रेस ने खोला तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा

विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस ने इस मुद्दे को लपक लिया और तेजस्वी सूर्या के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन की शुरुआत कर दी। कांग्रेस ने बेंगलुरू दक्षिण के सांसद पर निशाना साधा और ये जानने की मांग की कि इंडिगो यात्री का नाम क्यों छिपा रहा है। कर्नाटक कांग्रेस ने कहा कि….

”तेजस्वी सूर्या इसका एक उदाहरण है कि अगर गेम खेलने वाले बच्चों को मालिकाना हक दे दिया जाए तो क्या होगा। विमान के आपातकालीन निकास द्वार को खोलने की कोशिश में बच्चों की शरारत सामने आई है। यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ क्यों?”

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा की, ”क्या किसी को इस घटना का स्वत: संज्ञान नहीं लेना चाहिए? क्या होगा अगर ये तब हुआ जब विमान रनवे पर चलने के बजाय उड़ान भरने के बाद हुआ, क्या माफी पर्याप्त होनी चाहिए?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular