VARANASI: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (शनिवार) 35वें दिन वाराणसी पहुंची। राहुल गांधी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया और रोड शो निकाला। लेकिन, जैसे ही राहुल गांधी का रोड शो गोदौलिया चौराहे पर पहुंचा तो कुछ लोग भगवा झंडे और पोस्टर लेकर कांग्रेस की यात्रा के बीच में आ गए। ये लोग राहुल गांधी के सामने मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। यही नहीं रामभक्तों और बीजेपी समर्थकों ने इस दौरान राम पताका फहराने के साथ जय श्री राम के नारे भी लगाए।
रामभक्तों और बीजेपी समर्थकों के इस विरोध से राहुल गांधी थोड़े असहज हो गए। लेकिन, उन्होंने मौके की नज़ाकत को समझते हुए अपनी नाराज़गी का इज़हार नहीं किया। राहुल गांधी एक खुली जीप में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के साथ थे। दोनों ने नारेबाज़ी करती भीड़ को समझाने की कोशिश की। लेकिन, भीड़ में शामिल कुछ लोग लाउडस्पीकर्स भी लेकर आए थे और लगातार मोदी-योगी के पक्ष में नारेबाज़ी करने के साथ जय श्री राम का उद्घोष करते रहे।
राहुल गांधी ने वाराणसी में रोड शो के बाद अपने संबोधन के ज़रिए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, ''ये देश मोहब्बत का देश है, ये देश नफरत का देश नहीं है और ये देश तभी मजबूत होता है जब ये एक साथ मिलकर काम करता है।'' हालांकि, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बीजेपी ने एक बार फिर हमला बोला। बीजेपी ने कांग्रेस पर सनातन और राम मंदिर विरोधी होने का आरोप लगाया। बीजेपी नेता एसपी सिंह बघेल ने कहा कि, ''बहुत पहले गुरुजी ने कहा था कि कांग्रेसी सूट के ऊपर जनेऊ पहनेंग।'' गौरतलब है कि, अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस समेत तमाम विरोधी दलों को शामिल होने का न्योता दिया गया था, लेकिन कांग्रेस और विपक्ष दलों ने प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया था।
वाराणसी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रामभक्तों ने विरोध किया। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उस पूरे रास्ते को गंगाजल से धोकर शुद्ध किया जहां से राहुल गांधी का रोड शो गुजरा था। राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के निकलने के थोड़ी देर बाद ही रामभक्तों ने उस जगह का भी शुद्धिकरण किया जहां खड़े होकर उन्होंने भाषण दिया था। ऐसा करने के पीछे रामभक्तों की दलील ये थी कि, राहुल गांधी जैसे भ्रष्ट और गो-हत्यारों का साथ देने वाले के काशी में आने से काशी अशुद्ध हो गई है। जानकारी के मुताबिक, लोगों ने 51 लीटर गंगाजल से गोदौलिया चौराहे का शुद्धिकरण किया है।