चीन में कोरोना विस्फोट के मद्देनज़र भारत अलर्ट मोड पर है। एयरपोर्ट पर मरीज़ों की रैंडम टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। लेकिन, गया एयरपोर्ट पर हुई जांच में 11 विदेशी नागरिक कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। जिसके बाद इन चारों विदेशी सैलानियों को बोधगया के एक होटल में आइसोलेट कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक ये चारों सैलानी इंग्लैंड, थाईलैंड और म्यांमार से गया पहुंचे थे। चार विदेशी पर्यटकों के कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद गया एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया और पूरे एयरपोर्ट को सैनिटाइज करवाया गया। दरअसल, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा इन दिनों एक महीने के प्रवास पर गया में हैं और उनसे मिलने के लिए बड़ी तादाद में विदेशी बौद्ध श्रद्धालु वहां पहुंच रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने गया के बौद्ध मंदिर प्रबंधन से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।
कोरोना के खतरे को देखते हुए बिहार सरकार अलर्ट है। लगातार एयरपोर्ट और पटना जंक्शन पर जांच की जा रही है। लेकिन जांच करने में स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है। खास तौर पर जो बौद्ध धर्म के लोग बाहर से आ रहे हैं वो लोग कोरोना जांच नहीं करा रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मियों के मुताबिक बौद्ध धर्म के लोग काफी संख्या में विदेश से आ रहे हैं। लेकिन जांच कराए बिना ही चले जा रहे हैं। एयरपोर्ट पर जांच कराने वालों की संख्या ना के बराबर ही है।
क्या देश में तेज़ी से फैल रहा है कोरोना ?
- स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक्टिव केस की संख्या 4500 से ज्यादा है
- कोरोना से रिकवरी रेट तमाम देशों से बेहतर है
- भारत में पिछले 24 घंटे में 200 से ज्यादा नए कोरोना मरीज़ मिले
- जबकि 190 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो गए
हालांकि, केंद्र और राज्य सरकारों ने लोगों से भी तैयार रहने की अपील की है। केंद्र ने कहा है कि नए साल का जश्न मनाएं, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए। छोटी सी लापरवाही भी महंगी साबित हो सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय देश में लगातार कोरोना की स्थिति की निगरानी कर रहा है।
कोरोना से जंग की तैयारी पूरी !
- कोविड के इलाज में काम आने वाली दवाइयों की आपूर्ति बढ़ा दी गई है
- जिला स्तर पर कोविड पॉज़िटिव मरीज़ों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जा रही है
- सभी राज्यों के अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है
- कोरोना से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार को देशभर के अस्पतालों में मॉकड्रिल की जाएगी