- आरोपी अंकुश खन्ना को अंजलि मौत मामले में मिली जमानत
- कोर्ट ने 20 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी
- आरोपियों ने माना कि अंजलि कार से घिसट रही थी
- डर के मारे आरोपियों ने पुलिस को सुनाई मनगढ़ंत कहानी
दिल्ली (Delhi) के कंझावला (Kanjhawala) में अंजलि मौत मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस केस में पकड़े गए आरोपियों ने कबूल कर लिया है कि उन्हें पता था अंजलि (Anjali) उनकी गाड़ी के नीचे फंसी हुई थी। सूत्रों के मुताबिक एक आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि, एक्सीडेंट के बाद उन लोगों ने कई बार यू-टर्न लिया, उन्हें पता था कि अंजलि उनकी गाड़ी के नीचे फंस गई है। आरोपी ने बताया कि वो और उसके साथी हादसे के बाद बहुत ज्यादा डर गए थे। जबकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपियों ने माना की गाड़ी में तेज़ म्यूज़िक चलने वाली कहानी झूठी थी, उन्होंने ये बात इसलिए कही थी ताकि इसे शुद्ध रूप से एक्सीडेंट का केस मान लिया जाए।
अंजलि की सहेली निधि ने पूछताछ में क्या बताया ?
पुलिस (Delhi Police) ने अंजलि से शनिवार को पूछताछ की। अंजिल से पूछा कि आखिर वो घटना के फौरन बाद सामने क्यों नहीं आई, वो अंजलि को कब से जानती है, होटल में उस रात कौन-कौन आया, क्या अंजलि और उसके बीच झगड़ा हुआ था, कार ने अंजलि को कब और कहां टक्कर मारी। इन तमाम सवालों का अंजलि ने क्या जवाब दिया पढ़िए।
- ’31 दिसंबर की रात होटल में मैं और अंजलि अपने दोस्तों के साथ थे।’
- ‘होटल मैंने बुक किया था जहां न्यू ईयर पार्टी चल रही थी, तभी मेरे और अंजलि के बीच बहस होने लगी।’
- ‘मेरे अंजलि के बीच बहस हुई क्योंकि मुझे उससे पैसे लेने थे।’
- ‘होटल के बाहर CCTV में जो कैद हुआ वो सच है। मेरी और अंजलि के बीच इस बात को लेकर बहस हो रही थी वो स्कूटी ना चलाए क्योंकि उसने (अंजलि) शराब पी रखी थी।’
- ‘कृष्ण विहार की गली में कार ने अंजलि को टक्कर मारी। टक्कर के बाद वो नीचे फंस गई। वो चिल्ला रही थी। लेकिन, कार वाले नहीं रुके। वो उसे घसीटते हुए ले गए।’
- ‘मैं डर गई और अपने घर आ गई। पुलिस को इसलिए कुछ नहीं बताया क्योंकि मैं घबरा गई थी।’
31 दिसंबर की उस काली रात को क्या हुआ था ?
31 दिसंबर की रात करीब डेढ़ बजे कंझावला इलाके में अंजलि का एक्सीडेंट हुआ था। पुलिस के मुताबिक अंजलि स्कूटी से घर लौट रही थी। कार सवार युवकों ने टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद युवक कार लेकर भाग निकले थे। अंजलि कार के नीचे फंसी रही। उसे 13 किलोमीटर तक घसीटा गया। हालांकि, बाद में ये भी खुलासा हुआ कि अंजलि के साथ उसकी दोस्त निधि भी थी और उसे मामूली चोटें आईं। निधि के बारे में पुलिस को होटल के बाहर से मिले CCTV फुटेज से पता चला था। जबकि, पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद निधि मौके से भाग गई थी।