दिल्ली में लोक सभा की सात सीटें हैं और इन सातों सीटों पर पिछले दो बार से BJP का क़ब्ज़ा है। ऐसे में ये जानना दिलचस्प है कि BJP के सातों सांसदों के इलाक़े में पार्टी ने MCD की कितनी सीटें जीती हैं। बीजेपी के किस सांसद का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहा, जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी एंटी इनकमबैंसी फैक्टर के बावजूद 100 सीटों का आंकड़ा पार कर पाई।