Monday, December 30, 2024
HomeदेशDigi Yatra App, paperless airport entry: हवाई सफर हुआ आसान, बिना कागज़ात...

Digi Yatra App, paperless airport entry: हवाई सफर हुआ आसान, बिना कागज़ात के एयरपोर्ट में होगी एंट्री

हवाई यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई। सरकार ने डिजी यात्रा सुविधा की शुरुआत कर दी। नागरिक उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya M. Scindia) ने आधिकारिक तौर पर इस सुविधा को लॉन्च कर दिया। हालांकि इसका ट्रायल देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर 15 अगस्त को ही कर दिया गया था। लेकिन इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग 1 दिंसबर को की गई। इस सुविधा से हवाई यात्रियों को बहुत फायदा मिलेगा। खास तौर पर कोरोना महामारी के बाद तो ये सुविधा और भी ज्यादा सुरक्षित और समय की बचत करने वाली साबित होगी। आइए जानते हैं कि आखिर Digi Yatra है क्या और इससे हवाई यात्रियों को क्या-क्या फायदे होंगे।

COURTESY.TWITTER
  • Digi Yatra App के जरिए एयरपोर्ट पर यात्रियों की पहचान उनके चेहरों से होगी।
  • इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको अपने मोबाइल में Digi Yatra App को डाउनलोड करना होगा और ऐप में ऑनलाइन अपने बारे में सभी जानकारी देनी होगी।
  • एयरपोर्ट पर आने के बाद आपको अपने App को स्कैनर पर रखना होगा।
  • चेहरा स्कैन होते ही आपको एयरपोर्ट के ई-गेट से एंट्री मिल जाएगी ।
  • ऐप में आपकी सभी जरूरी जानकारी पहले से साझा की गई होंगी इसलिए एयरलाइंस कंपनियों को आपका डेटा खंगालने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
  • आप आसानी से एयरपोर्ट पर चेक-इन कर पाएंगे
  • इस ऐप का मकसद यात्रियों के सफर को सुविधा देना और पेपरलेस बनाना है।
  • पहले चरण में इसकी शुरुआत दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी में की गई है।
  • दूसरे फेज की शुरुआत मार्च 2023 में हो सकती है।
  • तीसरे फेज में इसको पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular