Sunday, September 8, 2024
HomeदेशGautam Gambhir: लोकसभा चुनाव से पहले गंभीर का सरेंडर, राजनीति छोड़कर क्रिकेट...

Gautam Gambhir: लोकसभा चुनाव से पहले गंभीर का सरेंडर, राजनीति छोड़कर क्रिकेट पर देंगे ध्यान, जानिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी में क्या लिखा

पूर्वी दिल्ली के BJP सासंद और क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अब राजनीति की पिच पर बैटिंग नहीं करेंगे। गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और अमित शाह (Amit Shah) को धन्यवाद दिया है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि, ''मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि जे.पी. नड्डा जी मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मैं माननीय प्रधानमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। नरेंद्र मोदी जी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए आपका धन्यवाद। जय हिन्द!
गौतम गंभीर राजनीति की पिच से क्रिकेट की पिट पर फोकस करना चाहते हैं। वो क्रिकेट पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। वो फिलहाल IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) टीम के मेंटोर हैं। इसके साथ-साथ वो कमेंट्री भी करते हैं। आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से 2019 में बंपर जीत हासिल की थी। तब गंभीर ने कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली को करीब चार लाख वोटों से हराया था। लेकिन, पिछले कुछ महीनों से उनकी राजनीतिक सक्रियता सोशल मीडिया तक ही सिमट गयी थी। हालांकि, वो अपने क्षेत्र में अच्छा काम करते रहे। लोगों को मुफ्त में खाना खिलाने के साथ विकास कार्यों पर भी ध्यान देते रहे। लेकिन, कहते हैं ना कि, एक साथ दो नावों पर सवारी नहीं की जा सकती। लिहाज़ा, 2011 विश्व कप के हीरो रहे गौतम गंभीर ने अपने पहले प्रेम यानि क्रिकेट को चुना और राजनीति को अलविदा कहने का मन बना लिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular