Saturday, December 21, 2024
HomeदेशGhulam Nabi Azad's Big Statement: 'सभी भारतीय मुसलमान पहले हिन्दू थे', इस्लाम...

Ghulam Nabi Azad’s Big Statement: ‘सभी भारतीय मुसलमान पहले हिन्दू थे’, इस्लाम और कश्मीर को लेकर गुलाम नबी आजाद ने कह दी बड़ी बात, देखिए वीडियो

पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद (Ghulam Nabi Azad) के भारतीय मुसलमानों (Indian Muslims) पर दिए बयान से खलबली मच गई। गुलाम नबी आज़ाद (Ghulam Nabi Azad) ने कहा कि, हिंदू धर्म इस्लाम से भी पुराना है (Hinduism older than Islam) । 4 अगस्त को डोडा जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए, पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा कि, "हमारे पास कश्मीर का उदाहरण है (we have the example of kashmir) , 600 साल पहले कश्मीर में कोई मुस्लिम नहीं था (There were no Muslims in Kashmir 600 years ago) , कश्मीरी पंडितों को इस्लाम में परिवर्तित कर दिया गया था। न केवल भारत में बल्कि दुनिया में इस्लाम 1500 साल पहले आया, हिंदू धर्म बहुत पुराना है।" 
सोशल मीडियो पोस्ट
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (Democratic Progressive Azad Party) के प्रमुख ने कहा, "इस्लाम बाहर से आया होगा, मुग़ल सेना के 10-20 लोग थे। बाकी लोग हिंदू-सिख से धर्म परिवर्तन कर चुके हैं।" वायरल हो रहे वीडियो में आजाद ने कहा, ''हमने राज्य का निर्माण हिंदू, मुस्लिम, दलित, कश्मीरियों के लिए किया है। ये हमारी जमीन है, यहां कोई बाहर से नहीं आया है। मैंने संसद में कई चीजें देखी हैं जो नहीं होतीं'' 
गुलाम नबी आज़ाद ने हिंदू धर्म को सबसे पुराना धर्म बताया। उन्होंने कहा कि, ''हमारे हिंदुस्तान में इस्लाम सिर्फ 1500 साल पुराना है। हिंदू धर्म बहुत पुराना है, इसलिए जब वो थे तो उनमें से 10-20 लोग बाहर से आए होंगे मुगलों के समय में उनकी सेना में बाकी सभी लोग भारत में हिंदू से मुस्लिम बन गए और हमारा कश्मीर इसका उदाहरण है।''उन्होंने आगे कहा, ''600 साल पहले कश्मीर में कौन मुसलमान था? सभी कश्मीरी पंडित थे, सभी ने इस्लाम अपना लिया।''

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular