Sunday, December 22, 2024
HomeदेशGujrat: 'नरेंद्र' के सामने 'भूपेंद्र' की शपथ। मुख्यमंत्री के साथ 16 मंत्रियों...

Gujrat: ‘नरेंद्र’ के सामने ‘भूपेंद्र’ की शपथ। मुख्यमंत्री के साथ 16 मंत्रियों ने संभाला काम।

BJP की ऐतिहासिक जीत के बाद गांधीनगर में भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। भूपेंद्र मंत्रिमंडल में इस बार मुख्यमंत्री सहित 17 मंत्री हैं, जिनके शपथग्रहण कार्यक्रम के लिए गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में तैयारी की गई थी। शपथग्रहण समारोह का गवाह बनने के लिए हजारों लोग तो पहुंचे ही, साथ ही देशभर के बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और NDA के कई नेता भी पहुंचे। वैसे तो ये कार्यक्रम गुजरात की नई सरकार के शपथग्रहण का था, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह के अलावा प्रधानमंत्री मोदी पर हर किसी की नज़र थी। तय वक़्त पर दोपहर क़रीब दो बजे राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भूपेंद्र पटेल को नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। जबकि, शपथ की औपचारिकता पूरी करने के बाद भूपेंद्र पटेल राज्यपाल का अभिवादन करने आगे बढ़े तो प्रधानमंत्री मोदी अपनी कुर्सी से खड़े हो गए। भूपेंद्र पटेल ने मोदी से हाथ मिलाया और राज्यपाल ने गुलदस्ता देकर उन्हें बधाई दी।

भूपेंद्र मंत्रिमंडल में युवा और पुराने चेहरों को जगह

नई टीम में अनुभव के साथ ही युवा जोश को भी तरजीह दी गई है। तीसरी बार विधायक बनीं भानुबेन को 14 महिला विधायकों में मंत्री बनाया गया है। जबकि, हर्ष सांघवी, कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, पुरुषोत्तम सोलंकी, कुंवरजी बावलिया, जगदीश पांचाल को दोबारा मंत्रिमंडल में जगह दी गई है।

भूपेंद्र मंत्रिमंडल के चेहरे

  • कनुभाई देसाई
  • ऋषिकेश पटेल
  • राघवजी पटेल
  • बलवंत सिंह राजपूत
  • भानुबेन बाबरिया
  • कुंवरजी बावलिया
  • अय्यर मुलुभाई बेरा
  • कुबेर डिंडोर
  • हर्ष सांघवी
  • जगदीश पांचाल
  • बचुभाई खाबड़
  • पुरुषोत्तम सोलंकी
  • मुकेशभाई पटेल
  • प्रफुल्ल पानसेरिया
  • भीखू सिंह जी परमार
  • कुंवरजी हलपति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular