Friday, October 18, 2024
HomeदेशJack Dorsey and Rajeev Chandrasekhar: ट्विटर के पूर्व सीईओ का धमकाने का...

Jack Dorsey and Rajeev Chandrasekhar: ट्विटर के पूर्व सीईओ का धमकाने का सनसनीखेज दावा, भारत सरकार ने बताया सफेद झूठ, जैक डॉर्सी पर बरसे केन्द्रीय मंत्री

भारत सरकार (Indian Government) ने ट्विविटर के पूर्व सीईओ (former CEO of Twitter) जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) के दावे को सिरे से खारिज किया है और इसे सरासर सफेद झूठ (Lie) बताया है। दरअसल डॉर्सी ने एक इंटरव्‍यू में दावा किया था कि भारत सरकार ने किसान आंदोलन (Farmer Protest) के दौरान ट्विटर (Twitter) पर कुछ अकाउंट्स को ब्लॉक करने का दबाव (Pressure to block some accounts) डाला था। इन अकाउंट्स से सरकार की आलोचना हो रही थी। ट्विटर इंडिया के दफ्तर पर छापेमारी (Twitter India office raided) और ट्विटर के कर्मचारियों को गिरफ्तार करने की धमकी (Threatening to arrest Twitter employees) भी दी थी। डॉर्सी ने कहा कि…

‘किसान आंदोलन के आसपास भारत से कई रिक्‍वेस्‍ट आईं, खासतौर से उन पत्रकारों को लेकर जो सरकार को लेकर आलोचनात्‍मक थे। ऐसा कहा गया कि हम भारत में ट्विटर को बंद कर देंगे, आपके कर्मचारियों के घर पर रेड करेंगे। अगर बात नहीं मानी तो आपके ऑफिसेज बंद करवा देंगे। ये भारत की बात है, एक लोकतांत्रिक देश की’

जैक डॉर्सी, ट्विविटर के पूर्व सीईओ

इन दावों पर केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Union Minister Rajeev Chandrasekhar) ने कहा कि डॉर्सी सरासर झूठ बोल रहे हैं (dorsey lying)।

राजीव चंद्रशेखर, केन्द्रीय मंत्री

केन्द्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि ‘Twitter और उनकी टीम लगातार भारतीय कानूनों का उल्लंघन (Violation of Indian laws) कर रही थी। 2020 से लेकर 2022 तक कई बार नियम तोड़े (break the rules multiple times) गए। डॉर्सी के ट्विटर को भारतीय कानून की संप्रभुता स्‍वीकारने में दिक्कत हो रही थी। यह शायद ट्विटर के इतिहास के उस बहुत ही संदिग्ध दौर को मिटाने का प्रयास है। डॉर्सी और उनकी टीम के तहत ट्विटर भारतीय कानून का बार-बार और लगातार उल्लंघन कर रहा था।’

कपिल सिब्बल, राज्यसभा सांसद

कपिल सिब्बल ने साधा निशाना, डॉर्सी झूठ क्यों बोलेंगे

केन्द्रीय मंत्री ने भले ही डॉर्सी के आरोपों को खारिज कर दिया। मगर इन सनसनीखेज दावे के बाद सियासत ने जोर पकड़ लिया है। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) ने कहा कि ‘केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ये झूठ है। जैक डॉर्सी झूठ क्यों बोलेंगे? जैक डॉर्सी के पास झूठ बोलने का कोई कारण नहीं है। जैक डॉर्सी न बीजेपी के खिलाफ हैं, न सरकार के खिलाफ है। ट्विटर किसी के खिलाफ क्यों होगा? वो व्यापार कर रहे हैं। हां दूसरों के लिए झूठ बोलने की कई वजहें जरूर हो सकती हैं। क्योंकि वो इसे स्वीकार नहीं कर सकते हैं’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular