Friday, November 22, 2024
HomeदेशKanjhawala Case: अंजलि की सहेली निधि बनी पहेली, घर खरीदने के लिए...

Kanjhawala Case: अंजलि की सहेली निधि बनी पहेली, घर खरीदने के लिए कहां से मिला मोटा कैश? जानिए सबूत मिटाने के क्यों लग रहे संगीन आरोप

कंझावला में अंजलि की मौत मिस्ट्री बनती जा रही है। पुलिस की तफ्तीश और मीडिया रिपोर्ट्स हर रोज़ एक नए एंगल की ओर इशारा करते नज़र आ रहे हैं। कभी लगता है कि अंजलि की मौत महज एक हादसा थी, तो कभी लगता है कि उसे एक सोची समझी साज़िश के तहत मारा गया। सबसे ज़्यादा रहस्यमय किरदार तो अंजलि की सहेली निधि का है। वही निधि जो OYO होटल से अंजलि के साथ बाहर आती दिखी थी, वही निधि जो स्कूटी पर अंजलि के साथ जाती दिखी थी, वही निधि जो घटना के बाद देर रात अपने पड़ोसी से चार्जर मांगती दिखी थी, वही निधि जिसने ये कहा था कि वो इस हादसे से इस कदर डर गई थी कि सामने नहीं आई।

निधि के पास कहां से आए 16 लाख रुपए?

अंजलि की सहेली निधि को लेकर अब एक नई बात सामने आई है। पता चला है कि निधि ने दो महीने पहले सुल्तानपुरी में 16 लाख रुपए का घर खरीदा था। गौर करने वाली बात ये है कि इस घर के लिए निधि ने कोई लोन नहीं लिया, बल्कि प्रॉपर्टी डीलर को कैश देकर घर की रजिस्ट्री करा ली। ज़ाहिर है, आप भी सोच रहे होंगे कि निधि ने 16 लाख रुपए का घर लिया तो इसमें कौन सी बड़ी बात है। लेकिन, आपको ये जानकार हैरानी होगी कि निधि की मां घरों में साफ-सफाई का काम करती है। खुद निधि की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है। ऐसे में सवाल ये उठ रहे हैं कि निधि के पास 16 लाख रुपए नकद कहां से आए।

निधि ने कराई अंजलि के घर में चोरी?

निधि के संदिग्ध किरदार के बीच दिल्ली के कंझावला केस में एक और ट्विस्ट आया। मृतक अंजलि के परिवारवालों ने बताया कि उनके घर में चोरी हुई, और अंजलि के घरवालों ने इस चोरी का आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि अंजलि की सहेली निधि पर लगाया। अंजलि के परिवारवालों का कहना है कि हादसे वाली रात अंजलि करन विहार वाले घर पर निधि के साथ थी। लिहाज़ा, चोरी में निधि का ही हाथ है। अंजलि के परिवारवालों के मुताबिक निधि ने सबूत मिटाने के लिए घर में चोरी कराई। अंजलि के घर वाले किसी बड़ी साजिश की आशंका जताते हुए इशारा निधि की ओर कर रहे हैं। परिवार वालों को शक है कि निधि घर में कुछ ऐसा संदिग्ध सामान रखवाना चाहती है जिससे पूरा केस ही उलझ जाए।

अंजलि के परिवारवालों ने और क्या-क्या आरोप लगाए ?

  • चोरी करने से पहले चोरों ने घर के बाहर लगे बल्ब निकाले
  • पड़ोसियों के घर को बाहर से बंद कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया

चोरी की घटना सामने आते ही पुलिस एक्शन में आ गई है, क्योंकि सवाल दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर भी उठ रहे हैं। दिल्ली पुलिस अंजली के घर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है कि अंजलि के घर में चोरी के पीछे किसका हाथ है, और क्या सबूत मिटाने के उद्देश्य से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular