कर्नाटक के बागलकोट में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दयामप्पा नाम के एक शख्स के पेट से 187 सिक्के निकाले। 58 साल के दयामप्पा पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन, जब डॉक्टरों ने उनका एक्सरे और एंडोस्कोपी करवाया तो रिपोर्ट में पता चला कि उनके पेट में बहुत सारे सिक्के हैं। एक्सरे रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। जिसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिए मरीज के शरीर में मौजूद सिक्कों को निकाला। बताया गया कि ऑपरेशन के जरिए दयामप्पा के पेट से 187 सिक्के निकाले गए, जिनकी कुल क़ीमत 462 रुपए थी। सिक्कों का वजन इतना ज्यादा था कि दयामप्पा का पेट फूल गया था और उन्हें लगातार दर्द होता था।
पेट से निकाले गए सिक्कों में 5 रुपये के 56 सिक्के, 2 रुपये के 51 सिक्के और 1 रुपये के 80 सिक्के थे।
परिजनों ने बताया कि दयामप्पा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वो अनजाने में ही बीते कई महीने से सिक्के निगल रहा था।