अक्सर आपको ऐसे फोन कॉल, SMS आते होंगे जिन्हें देखकर आपका सिर भन्ना जाता होगा। आप गुस्से से लाल हो जाते होंगे। आपको लगता होगा कि कॉल करने वाला या मेसेज भेजने वाला आपके सामने आ जाए तो आप उसकी ख़बर लें। बहुत लोग जो ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए होंगे वो ये सोचते होंगे कि काश वो अनचाहे लिंक पर क्लिक ना करते, काश कि उन्होंने अपना बैंक डिटेल किसी से शेयर ना किया होता। तो समझिए अब आपको बहुत हद तक इस तरह की परेशानियों, ठगी, अनचाहे कॉल और SMS से मुक्ति मिलने वाली है। TRAI यानी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने अनचाहे कॉल्स और ऑनलाइन फ्रॉड पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। आपको कम शब्दों और सरल भाषा में समझाते कैसे TRAI ने आपके लिए एक रक्षाकवच तैयार किया है।
- TRAI एक ऐसा कॉलर ID सिस्टम तैयार कर रहा है जो कॉल करने वाले व्यक्ति के नंबर के साथ उसका नाम भी स्क्रीन पर दिखाएगा
- इस सिस्टम के शुरू होने के बाद ऐसी कोई कॉल नहीं आएगी जिस पर कॉल करने वाले का नाम ना लिखा हो
- TRAI के मुताबिक कॉलर का नाम दिखाने के लिए उसके आधार कार्ड की डिटेल्स का इस्तेमाल किया जाएगा
- मोबाइल स्क्रीन पर कॉल करने वाले व्यक्ति का वही नाम दिखाई देगा जो उसके आधार कार्ड पर लिखा होगा
- मतलब ये हुआ कि अब कॉल करने वाला व्यक्ति किसी भी हाल में अपनी पहचान नहीं छिपा पाएगा
- इतना ही नहीं ऑनलाइन फ़्रॉड होने पर उस व्यक्ति के ख़िलाफ़ उसके आधार कार्ड की डिटेल्स की मदद से केस भी दर्ज करवाया जा सकेगा
- इस सिस्टम को कारगर और यूज़र फ़्रेंडली बनाने के लिए TRAI ने लोगों से 27 दिसंबर तक सुझाव मांगे हैं
- जानकारी के मुताबिक अगले साल (2023) 10 जनवरी तक TRAI नई कॉलर ID सिस्टम को लॉन्च कर सकता है