मशहूर ऐक्टर और मार्शल आर्ट के महारथी ब्रूस ली (Bruce Lee) की मौत के 49 साल बाद अब उनकी मौत की वजह को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ये खुलासा स्पेन के कुछ किडनी स्पेशलिस्ट की टीम ने किया है। रिसर्च पेपर क्लिनिकल किडनी जर्नल में ब्रूस ली की मौत के कारण को पब्लिश किया गया है।
हाइपोनेट्रीमिया का शिकार हो गए ब्रूस ली !
क्लिनिकल किडनी जर्नल की स्टडी में दावा किया गया है कि ब्रूस ली लिक्विड डायट (Liquid diet) लेते थे, जिसमें जूस और प्रोटीन ड्रिंक्स की मात्रा ज़्यादा होती थी। वो मारियुआना का नशा भी करते थे, जिसकी वजह से उनको प्यास बहुत लगती थी। स्पेशलिस्ट की टीम के मुताबिक ब्रूस ली उस दौरान अपनी ज़रूरत से बहुत ज़्यादा पानी पी रहे थे। लेकिन, उनकी किडनी उनके शरीर में मौजूद अतिरिक्त पानी को बाहर नहीं निकाल पा रही थी। किडनी स्पेशलिस्ट की टीम का कहना है कि इन सब वजहों से ब्रूस ली के ख़ून में सोडियम की मात्रा बहुत कम हो गई थी। सायंस की भाषा में ऐसी स्थिति को हाइपोनेट्रीमिया कहते हैं। जुलाई 1973 में जब 32 साल की उम्र में ब्रूस ली की मौत हुई थी तो डॉक्टरों ने इसकी वजह सेरेब्रल एडिमा यानी मस्तिष्क की सूजन बताया था। लेकिन, अब नई स्टडी के मुताबिक ब्रूस ली के मस्तिष्क में सूजन की वजह हाइपोनेट्रीमिया ही था।