Thursday, November 21, 2024
Homeस्वास्थ्यCovid Nasal Vaccine: कोरोना महामारी से मुक़ाबले में भारत ने हासिल की...

Covid Nasal Vaccine: कोरोना महामारी से मुक़ाबले में भारत ने हासिल की एक और सफलता

हैदराबाद स्थित वैश्विक वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (BBIL) ने घोषणा कर दी कि उसके iNCOVACC (BBV 154) कोविड वैक्सीन को भारत में 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लिए आपातकालीन स्थिति में उपयोग के तहत केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन से मंजूरी मिल गई है।

1.कंपनी का दावा है कि उसकी वैक्सीन iNCOVACC दुनिया की पहली इंट्रानेज़ल वैक्सीन है

2.क्लिनिकल ट्रायल के बाद CDSCO यानी Central Drugs Standard Control Organisation ने इस वैक्सीन को मंज़ूरी दी है

3.भारत बायटेक के मुताबिक उसकी इंट्रा नेज़ल वैक्सीन 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को दी जा सकती है

4.कंपनी के मुताबिक इस वैक्सीन को प्राइमरी डोज़ के अलावा हेटरोलगस बूस्टर डोज़ के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है

5.हेटरोलगस बूस्टर डोज़ का मतलब ये हुआ कि आपने कोई भी कोरोना वैक्सीन लगवा रखी हो, तो भी आप इस इंट्रा नेज़ल वैक्सीन को बूस्टर के तौर पर लगवा सकते हैं

6.ये वैक्सीन भी दो डोज़ में दी जाएगी और दोनों डोज़ में 28 दिन का अंतर ज़रूरी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular