Sunday, September 8, 2024
Homeस्वास्थ्यटॉयलेट में मोबाइल देखना घातक! शौचालय में फोन के इस्तेमाल से हो...

टॉयलेट में मोबाइल देखना घातक! शौचालय में फोन के इस्तेमाल से हो सकती है तबीयत खराब

मोबाइल की लत आपकी सेहत बिगाड़ सकती है, खासतौर पर उन लोगों की जिन्हें टॉयलेट में मोबाइल देखने की आदत है। जो टॉयलेट में बैठकर काफी देर तक मोबाइल देखते हैं। लखनऊ के KGMU के गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग ने एक सर्वे किया था। इस सर्वे से पता चला है कि, शौचालय में मोबाइल फ़ोन का शौक लोगों कE पेट ख़राब कर रहा है। साथ ही हड्डी, घुटनों के जोड़ों में दर्द सहित कई समस्याएं भी सामने आ रही हैं। यही नहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे बवासीर और इंफेक्शन जैसी दिक्कतें भी आ सकती हैं।
केजीएमयू के गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग ने 3 महीने में OPD में आए 250 मरीज़ों की डायग्नोसिस के आधार पर ये सर्वे रिपोर्ट तैयार की है। इस सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, काफी मरीज़ ठीक से पेट साफ़ नहीं होने की शिकायत लेकर आए थे। इनमें से 50 फीसदी ने बताया कि, उन्हें शौचालय में मोबाइल फ़ोन ले जाने की आदत है। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोग मोबाइल देखते हुए टॉयलेट सीट पर 20 से 30 मिनट तक गुज़ार रहे हैं। इन मरीज़ों की उम्र 14 से 50 साल के बीच है। ज्यादातर मरीज़ 20 से 35 साल आयुवर्ग के हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular