Wednesday, January 1, 2025
Homeस्वास्थ्यWorld's most expensive medicine: दुनिया की सबसे महंगी दवा कौन सी है?...

World’s most expensive medicine: दुनिया की सबसे महंगी दवा कौन सी है? जानिए उस दवा के बारे में जिसकी एक खुराक की क़ीमत करोड़ों में है

दुनिया की सबसे महंगी दवा कौन सी है, उसकी क़ीमत क्या है, वो किस रोग के इलाज में काम आती है? ये वो तमाम सवाल हैं जो कभी ना कभी आपके दिमाग में भी आते होंगे। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उस सबसे महंगी दवाई के बारे में जिसकी एक खुराक के लिए आपको सिर्फ अपनी जेब ही ढीली नहीं करनी पड़ सकती, बल्कि, नोटों का अंबार खर्च करना पड़ सकता है। दरअसल…

  • दुनिया की सबसे महंगी दवा का नाम हेमजेनिक्स है
  • इस दवा की एक ख़ुराक की क़ीमत क़रीब 28 करोड़ 60 लाख रुपये है
  • ये दवा हीमोफ़ीलिया के मरीज़ के इलाज में काम आती है
  • हाल ही में अमेरिकी रेगुलेटर ने इस दवा को मंज़ूरी दी है
  • जीन थेरैपी पर आधारित ये दवा अमेरिकी कंपनी CSL बेहरिंग बनाती है
  • हीमोफ़ीलिया एक जेनेटिक बीमारी है, जिसमें किसी व्यक्ति के शरीर में चोट लगने के बाद खून का बहना बंद नहीं होता है
  • ज़्यादा ख़ून बहने से मरीज़ की मौत तक हो जाती है
  • हीमोफ़ीलिया के मरीज़ को पूरी उम्र दवा खानी पड़ती है और चोट से भी ख़ुद को बचाए रखना पड़ता है
  • लेकिन, जीन थेरैपी से तैयार हेमजेनिक्स दवा की एक ही ख़ुराक हीमोफ़ीलिया के मरीज़ को हमेशा के लिए ठीक कर सकती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular