Wednesday, January 15, 2025
Homeखेलन्यूज़ीलैंड में टीम इंडिया को सीरीज़ जीत की 'हार्दिक' बधाई, जानिए कैसे...

न्यूज़ीलैंड में टीम इंडिया को सीरीज़ जीत की ‘हार्दिक’ बधाई, जानिए कैसे कीवी हुए पस्त

  • टीम इंडिया ने 1-0 से जीती T-20 सीरीज़
  • दूसरी बार न्यूज़ीलैंड को उसके घर में हराया
  • सूर्य कुमार यादव बने प्लेयर ऑफ द सीरीज़

भारत (India) और न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के बीच तीन T-20 मैचों की सीरीज़ टीम इंडिया ने 1-0 से अपने नाम कर ली। हालांकि, पहले मैच की ही तरह तीसरा और आखिरी मुकाबला भी बारिश की वजह से टाई रहा। नेपियर में खेले गए तीसरे मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 19.4 ओवर में 160 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने धारदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया। दोनों ने 4-4 विकेट लिए। जिसके बाद बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 9 ओवर में 4 विकेट खोकर 75 रन बनाए। हालांकि, भारत का टॉप आर्डर एक बार फिर नहीं चला। जबकि, इनफॉर्म बल्लेबाज़ सूर्य कुमार यादव भी 13 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक पंड्या 30 रन बनाकर क्रीज़ पर मौदूद थे। कि तभी बारिश शुरु हो गई। जिसके बाद डकवर्थ लुइस नियम के तहत मैच टाई हो गया। और सीरीज़ भारत ने अपने नाम कर ली। सूर्य कुमार यादव को प्लेयन ऑफ द सीरीज़, जबकि मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया।

कोहली के बाद हार्दिक ने न्यूज़ीलैंड में रचा इतिहास

Source. @hardikpandya7

हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया को तीन टी-20 मैच खेलने थे। लेकिन, न्यूज़ीलैंड में मौसम ने दूसरे मैच को छोड़कर हर मैच में खलल डाला। पहला मैच बारिश से पूरी तरह धुल गया था। तब टॉस भी नहीं हो सका था। वहीं, दूसरे मैच को टीम इंडिया ने 65 रनों से अपने नाम किया। इसके बाद नेपियर में तीसरा टी-20 मैच हुआ। और वो भी बारिश की भेंट चढ़ गया। ये मैच टाई रहा। टीम इंडिया की ये न्यूजीलैंड पर उसके घर में लगातार दूसरी टी-20 सीरीज जीत है। इससे पहले साल 2020 में भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में कीवी टीम को उसके घर में घुसकर टी-20 सीरीज़ में 5-0 से मात दी थी। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में सूर्य कुमार यादव ने 124 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ के खिताब से नवाज़ा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular