केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बीच 123 गेंद में नाबाद 108 रनों की साझेदारी ने भारत को जीत दिला दी। मिशेल स्टार्क ने 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को मुश्किल स्थिति में पहुंचा दिया था। भारत ने पहले 11 ओवर के भीतर इशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को खो दिया था। कप्तान हार्दिक पंड्या और राहुल ने इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम को फिर से जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया को पंड्या का विकेट लेकर अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन राहुल और जडेजा के आउट होने के बाद टीम ने अच्छी शुरुआत की। राहुल ने 91 गेंद में नाबाद 75 रन बनाकर मैच का अंत किया, जबकि जडेजा ने विजयी रन बनाये और 69 गेंद में 45 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत काफी उम्मीदों के साथ हुई थी लेकिन बीच के ओवरों में वो आउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर के लिए तैयार दिख रहा था जब मिचेल मार्श ने अपना अर्धशतक बनाने के बाद धुआंधार पारी खेली। उन्होंने पहले स्टीव स्मिथ के साथ 63 गेंदों पर 72 रनों की साझेदारी की और फिर मार्नस लाबुशेन के साथ 43 गेंदों पर 52 रनों की साझेदारी की। मार्श ने 65 गेंद में 81 रन बनाए। वो रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हुए। उस वक्त वो 41 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन, रवींद्र जडेजा ने चौका जड़कर इस मुकाबले का अंत किया। जडेजा ने बीच विकेट पर चार रन बनाए और इससे लक्ष्य का पीछा खत्म हो गया। राहुल 91 गेंद में 75 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि जडेजा 69 गेंद में 45 रन बनाकर नाबाद रहे। दिन की शुरुआत मिच मार्श की आतिशबाजी के साथ हुई, लेकिन इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था और तेज गेंदबाजों को स्विंग से काफी मदद मिल रही थी। लेकिन जडेजा और राहुल ने खेल की गति को नीचे ले लिया और लगभग बिना किसी जोखिम के ऐसा किया। भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और दूसरा वनडे अब रविवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।