भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया। कुलदीप यादव ने ठीक-ठाक सेट डेविड वार्नर को आउट किया था। लेकिन 39वें ओवर में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया की रोहित शर्मा नाराज़ हो गए। दरअसल 39वें ओवर की आखिरी गेंद में कुलदीप यादव एश्टन एगर को गेंदबाजी कर रहे थे। 28 साल के बाएं हाथ के बॉलर ने गुगली फेंकी, जो तेजी से अंदर की ओर टर्न मारते हुए बल्लेबाज के फ्रंट पैड पर जा लगी। जोरदार अपील को अंपायर ने ठुकरा दिया, लेकिन कुलदीप मानो पूरी तरह आश्वस्त थे, वो कप्तान रोहित शर्मा को डीआरएस लेने के लिए मनाने लगे।
आम तौर पर गेंदबाज ही होता है जो रीव्यू अपील के लिए सबसे अधिक उत्साहित होता है, भले ही वो इतना करीब न हो। कुलदीप यादव ने कप्तान से कहा कि उन्हें लगता है कि एगर आउट हैं। जिसके बाद रोहित ने दबाव में DRS लेने का फैसला किया। ये साफ दिख भी रहा था कि रोहित रीव्यू नहीं लेना चाहते थे। खैर, जैसे ही उन्होंने विशाल स्क्रीन पर रिप्ले देखा, वो आग बबूला हो गए। दरअसल बॉल ट्रैकिंग से पता चला कि गेंद लेग स्टंप को हिट किए बगैर बाहर जा रही थी। मतलब ये कि अगर भारत ने DRS ना लिया होता तो उसे रीव्यू का एक मौका गंवाना नहीं पड़ता। इसके बाद रोहित शर्मा गुस्से में नज़र आए और कुलदीप की ओर हाथ हिलाकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की।