Thursday, November 21, 2024
HomeखेलIndia vs Australia, Final U19 World Cup 2024: अंडर-19 वर्ल्ड कप में...

India vs Australia, Final U19 World Cup 2024: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारा भारत, छठी बार चैंपियन बनने का टूटा सपना

जैसा पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के साथ हुआ, जिस तरह कंगारुओं ने भारत ने को हराया था, कुछ उसी तरह अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) में जूनीयर टीम इंडिया के साथ भी हुआ। भारतीय जूनियर टीम का अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया। अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत (India) को 79 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को पहली बार हराया। भारत का छठी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया। जबकि, ऑस्ट्रेलिया की जूनियर टीम (अंडर-19) ने चौथी बार टाइटल जीता। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम 2010 में पाकिस्तान को 25 रन से हराकर चैंपियन बनी थी।
PHOTO CREDIT: @BCCI
रविवार को बेनोनी में 254 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रन पर ही ऑलआउट हो गई। ओपनर आदर्श सिंह ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से रफ मैकमिलन और माहली बीयर्डमैन ने 3-3 विकेट लिए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 253 रन बनाए। हरजस सिंह ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। जबकि कप्तान ह्यूज वीबजेन 48 और हैरी डिक्सन 42 रन बनाकर आउट हुए। राज लिम्बानी को 3 विकेट मिले। जबकि नमन तिवारी ने 2 विकेट झटके।
PHOTO CREDIT: @BCCI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular