Sunday, September 8, 2024
HomeखेलRishabh-Urvashi Rautela: ऋषभ पंत को देखे बिना नहीं रह पाईं उर्वशी रौतेला!...

Rishabh-Urvashi Rautela: ऋषभ पंत को देखे बिना नहीं रह पाईं उर्वशी रौतेला! सोशल मीडिया यूजर्स को मिलना क्यों खला ?

उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के अफेयर की खबरें आती रही हैं। यही नहीं दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी वार-पलटवार भी हो चुका है। लेकिन, अब जो खबर आई है वो चौंकाने वाली है। उर्वशी रौतेला क्रिकेट ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंच गईं। दरअसल, बुधवार को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सर्जरी के लिए देहरादून से मुंबई लाया गया था। पंत का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है। उर्वशी (Urvashi Rautela) ने गुरुवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अस्पताल की बिल्डिंग की एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर अस्पताल के पास की लग रही थी। पोस्ट बिना किसी कैप्शन के थी और इसमें शहर का मुंबई नाम लिखा था। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं वो ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल गई थीं।

उर्वशी रौतेला की सोशल मीडिया पोस्ट

सोशल मीडिया पर घिर गईं उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला की ओर से ऐसा कोई बयान नहीं आया है कि वो ऋषभ पंत से मिलने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल गई थीं। लेकिन, सोशल मीडिया पर अस्पताल की फोटो डालने मात्र से ही यूजर्स भड़क गए। एक यूजर ने लिखा कि, ‘ये मानसिक प्रताड़ना है। अगर कोई आदमी ऐसा करता तो वो जेल में होता है या उस पर नेटफ्लिक्स क्राइम सीरीज बन चुकी होती।’

सोशल मीडिया पोस्ट

एक ने लिखा कि, ‘अगर आपको देखकर लगता है कि ये मानसिक पागलपन है तो उर्वशी रौतेला को आपको बताना होगा। उसे टैग करके बोलिए गेट वेल सून उर्वशी।’

सोशल मीडिया पोस्ट

ऋषभ का अब विदेश में होगा इलाज

30 दिसंबर को रुड़की में कार एक्सिडेंट में बुरी तरह घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत को इलाज के लिए विदेश ले जाया जा सकता है।

  • डॉक्टर के मुताबिक ऋषभ पंत के पैरों में गंभीर लिगामेंट टियर है, जिसकी रिकवरी में कई महीने लग सकते हैं
  • डॉक्टरों का कहना है कि पंत के ज़ख़्मों में अभी सूजन है, जिसके कम होने के बाद ही उनकी सर्जरी पर फ़ैसला लिया जाएगा
  • ख़बर ये भी है कि पंत के घुटनों और लिगामेंट टियर दोनों के लिए सर्जरी करवानी पड़ सकती है
  • ऐसे में BCCI सर्जरी के लिए पंत को लंदन ले जाने पर भी विचार कर रही है

फ़िलहाल ऋषभ पंत का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है, दो दिन पहले ही उनको देहरादून से मुंबई शिफ़्ट किया गया है। कोकिलाबेन अस्पताल में सेंटर फ़ॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के डायरेक्टर डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने जांच के बाद बताया कि पंत को मैदान में वापसी करने में 9 महीने का वक़्त लग सकता है। यानी पंत का इस साल IPL, एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में खेल पाना लगभग नामुमिकन है। बताया जा रहा है कि पंत की गैरहाज़िरी में डेविड वॉर्नर IPL टीम डेल्ही कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी का ज़िम्मा संभाल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular